छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बटालियन के सामने बनेगा एसएलआरएम सेंटर, फरीदनगर में बाउंड्री वाल और नाली निर्माण के लिए महापौर यादव ने किया भूमिपूजन

BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बटालियन के सामने शराब भट्टी के पास एसएलआरएम सेंटर का निर्माण 25 लाख की लागत से किया जाएगा वही वार्ड क्रमांक 7 फरीद नगर में गुर्जर समाज के लिए बाउंड्री वाल निर्माण एवं नाली निर्माण 14 लाख की लागत से होगा! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने आज भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत कर दी है! जल्द ही बटालियन के सामने एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा! बटालियन के समीप निगम के खाली पड़ी जमीन में कचरा पृथक्कीरण केंद्र बनाया जाएगा! शहर से निकलने वाले कचरे को इस सेंटर में पृथक्कीरण का कार्य किया जाएगा! एसएलआरएम सेंटर बनने से कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया में और भी तेजी आएगी! 2 दिन पूर्व खमरिया में बनने वाले एसएलआरएम सेंटर का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद के द्वारा किया गया था! एसएलआरएम सेंटर के निर्माण से कचरो का बेहतर निष्पादन उचित ढंग से किया जा सकता है! निगम भिलाई स्वच्छता की ओर सदैव अग्रसर है और स्वच्छता के लिए नित्य नए कार्य भिलाई निगम द्वारा किए जाते रहे हैं!

गुर्जर समाज की पुरानी मांग को महापौर ने किया पूरा गुर्जर समाज की काफी पुरानी मांग थी कि समाज के लिए एक सुरक्षित स्थल के साथ ही बाउंड्री वॉल एवं नाली निर्माण हो! महापौर द्वारा आज बाउंड्री वॉल एवं नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन कर समाज के लोगों को सौगात दी है! गुर्जर समाज के मीडिया प्रभारी हरिओम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रतीलाल चौहान एवं विनोद चौहान ने समाज के हित को ध्यान में रखते हुए अपनी जमीन समाज के लिए दी है! भूमि पूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू एवं केशव चौबे, महापौर परिषद की सदस्य सोशल लोगन, एल्डरमैन मोहम्मद शादाब एवं निगम के उप अभियंता अरविंद शर्मा उपस्थित रहे! सामाजिक जनों ने कार्य प्रारंभ होने पर महापौर एवं निगम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया!

Related Articles

Back to top button