6 जुलाई को वृक्षारोपण महाअभियान को सफल बनाने आयुक्त सर्वे ले रहे है प्रतिदिन बैठक
BHILAI:-नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में आगामी 6 जुलाई को वृहद स्तर पर वृ़क्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिदिन अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा समाज के सभी वर्गो को उल्लेखित अभियान में जोडऩे हेतु मिटिंग दर मिटिंग आयोजित कर रूपरेखा तैयार कर अभियान को अंतिम रूप देने में लगे है। उक्त हेतु आज रिसाली निगम आयुक्त कक्ष में पूर्व पार्षदों एवं वर्तमान एल्डरमेन बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त ने पूर्व पार्षदो से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की इस दौरान निगम आयुक्त ने पूर्व पार्षदो से कहा की अपने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम अर्जित कर चुके नामचिन हस्तियों को भी वृक्षारोपण अभियान में शामिल करने की अपील की गई। निगम आयुक्त ने कहा की रिसाली निगम क्षेत्र को हराभरा रखने की दिषा में हर वार्ड में हर व्यक्तियों को एक-एक पौधा लगाने व प्रेरित करने की मंहती जिम्मेदारी आप सभी की है और आप सभी के प्रयास से भी हम रिसाली निगम क्षेत्र में पौधा रोपित कर आगन्तुक पीढ़ी के लिए स्वस्थ वातावरण तैयार कर सकते है। बैठक मे पार्षदों ने भी वृक्षारोपण किये जाने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किये । बैठक के दोरान रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू सहित नरेष कोठारी, गोविन्द चर्तुवेदी, रंगबहादूर राजू मंडावी, जितेन्द्र मोनिका चन्द्राकार, एल्डरमेन तरूण बंजारे, संगीता सिंह, चुम्मन देषमुख, भुपेन्द्र ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर, ममता बाघ आदि।