गुणवत्ताविहीन होने के कारण तोड़कर दुबारा बनाने ठेकेदार को कमिश्नर ने दिये आदेश सिकालो बस्ती में नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान मामला आया सामने
DURG:-वार्ड पार्षद खिलावन मटियारा ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को शिकायत कर बताया कि उसके वार्ड में 10 लाख की लागत से किये जा रहे नाली का निर्माण एकदम घटिया बन रहा है। ठेकेदार द्वारा बेस आदि को ठीक से नहीं किया गया है, गुणवत्ता के साथ निर्माण नहीं बनया जा रहा है। आयुक्त श्री बर्मन द्वारा सिकोला बस्ती मौके पर जाकर नाली निर्माण का कार्य मुआयना किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्य घटिया और गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेयए सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी तथा उपअभियंता आसमा डहरिया व पार्षद मौजूद थे । आयुक्त ने ठेकेदार मेसर्स जे0के0वाय इंजिनियर एवं कान्टेंक्टर दुर्ग को निर्देशित कर कहा नाली में बेस का निर्माण सही ढलान के साथ और गुणवत्त के साथ बनायें, अन्यथा निगम में आपका कोई भी कार्य का भुगतान नहीं किया जावेगा। आपको विश्वास के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई हैं कार्य को पूरी ईमानदारी से करें । इस दौरान कार्य के संबंध में ठेकेदार की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया । आयुक्त ने निगम के समस्त ठेकेदारों से अपील कर कहा कि शहर विकास के अंतर्गत योजनाओं एवं जनता की मूलभूत सुविधाओं के कार्यो का निर्माण नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कराया जा रहा है। कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। उन्होनें आम जनता से भी अपील कर कहा आपके वार्ड मोहल्ले में होने वाले विकास कार्यो पर नजर रखें ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की स्थिति में पार्षद को सूचित करें अथवा निगम कार्यालय में सूचना अवश्य देवें।