रेलवे में नहीं जाएगी कोई भी नौकरी, भर्ती भी नहीं होंगी कम | business – News in Hindi


रेलवे ने खर्चों में कटौती के चलते लिया ये फैसला
रेलवे डीजी (एचआर) आनंद एस खत्री (Anand S Khati , DG( HR) railways) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेलवे में न तो किसी की नौकरी जा रही है और न ही भर्तियां कम की जा रही है.
रेलवे का 65 फीसदी खर्चा कर्मचारियों की वेतन और पेशन पर जाता है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में जो 1,46,640 पोस्ट के लिए भर्ती का प्रोसेस शुरू की गई थी वो जारी है, उसमे कोई बदलाव नही किया गया है. लेकिन 68 हज़ार नॉन सेफ्टी कैटोगरी में भर्ती बची हुई है, इसका रिव्यू किया जा रहा है. आपको बता दें कि मार्च महीने से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रेलवे को भारी नुकसान उठा पड़ा है.
रेलवे की ओर से 12 अगस्त तक नियमित ट्रेनों का संचालन भी बंद रहेगा. ऐसे में हो रहे भारी नुकसान को कम करने के लिए रेलवे ने अपने खर्च में कटौती का फैसला लिया है, जिसके अंतर्गत नई भर्तियों पर रोक तथा पुरानी भर्तियों की समीक्षा की जा रही है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आई थी कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सेफ्टी को छोड़कर सभी नए पदों के लिए आवेदन रद्द कर दिए हैं. अगले आदेश तक फिलहाल रेलवे में कोई नई भर्तियां नहीं होंगी. वहीं, मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 सालों में खाली पदों के लिए भर्ती की समीक्षा की जाएगी. सेफ्टी कैटेगरी को छोड़कर 50 फीसदी पदों के लिए वेकेंसी नहीं निकाली जाएंगी. (दिपाली नंदा, CNBC आवाज़)
First published: July 3, 2020, 5:16 PM IST