छत्तीसगढ़
मोबाईल चोरी के आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तारआरोपी से एक नग मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी ए-3 को किया गया जप्त

मोबाईल चोरी के आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार
आरोपी से एक नग मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी ए-3 को किया गया जप्त
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट /
- नाम आरोपी :- तौषिक कुमार साहू पिता केदार नाथ साहू उम्र 42 वर्ष निवासी गणेश चौक चिंगराज पारा थाना सरकण्डा
दिनांक – 13.08.25 को प्रार्थी गोपाल मैती कोतवाली चौक बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके पी.आर.फैंसी एक्यूरियम दुकान में एक व्यक्ति समान लेने आया था, सामान लेने के बहाने काउंटर में रखे मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी ए-3 को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर धारा 305 (ए) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के त्वरित आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन पर चोरी गये मोबाईल की पता तलाश की जा रही थी कि दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा में आये व्यक्ति की विडियो एवं हुलिया के आधार पर व मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी तौषिक कुमार साहू पिता केदार नाथ साहू उम्र 42 वर्ष निवासी गणेश चौक चिंगराज पारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को उसके घर से पुलिस टीम सउनि कृष्ण कुमार यादव एवं हमराह स्टॉफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर उक्त मोबाईल को चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी हुए मसरूका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।