छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम बिना मास्क वालों को रोक रोक कर वसूल रही है जुर्माना

DURG:-आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वाले आम जनता को रोक-रोक कर जुर्माना लगा रहे है। एैसे ही आज ग्रीन चैक के पास और हटरी बाजार क्षेत्र में निगम कर्मचारियों ने मास्क नहीं पहनने वाले 40 लोगों को रोक-रोक कर उनपर 50 रु0 से लेकर 100 रु0 तक जुर्माना लगाकर आज 4850 रु0 वसूल किया है। आयुक्त ने समस्त आम जनता से अपील कर कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हम सब को एहतियात बरतना आवश्यक है। शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग अमला ने हटरी बाजार क्षेत्र में कचरा बाहर फेकने के मामले में कासीम शेख से 500 रु, श्रीमती कुंती बाई से 500 रु, तथा उमेश चंद्राकर से 200 रु0 जुर्माना भी वसूल किय गया है। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों और आम जनता को समझाईश देते हुये कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। कचरा सड़क पर या बाहर ना फेकें। किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा यदि कचरा नाली या सड़क पर फेका जाता है तो उसकी फोटो लेकर निगम में अवश्य सूचित करें। कचरा बाहर फेकने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button