Uncategorized

कृष्णा कुमार नामदेव बने प्रदेश गुण्डाधुर यूथ फोर्स कबीरधाम के जिलाध्यक्ष साथ जिले के जाने माने लोगों को मिली प्रदेश में स्थान

कृष्णा कुमार नामदेव बने प्रदेश गुण्डाधुर यूथ फोर्स कबीरधाम के जिलाध्यक्ष साथ जिले के जाने माने लोगों को मिली प्रदेश में स्थान

सबका संदेश न्यूज़

वीरगुण्डाधूर यूथ फोर्स के संरक्षक दिनेश शाह उइके (दिन्नु) जी के अनुमोदन पर प्रदेशाध्यक्ष विश्राम धुर्वे (करन) ने जनसेवक कृष्णा कुमार नामदेव को शोषित लोगों के प्रति सहयोग की भावना और जनसेवा साथ ही यूथ को जागरूक और प्रेरित करने की ओर झुकाव को देखते हुए उन्हें कबीरधाम जिले का जिलाध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौपी है l श्री नामदेव जी के जिलाध्यक्ष बनने पर सदस्यों में उत्साह साथ ही साथियों एवं समर्थको ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी l जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार नामदेव ने कहा कि मैं अपने दवित्व का निष्ठापुर्वक निर्वहन करते हुए सर्वधर्म, सर्वजाति-समुदायों के हित के लिए कार्य करते हुए सर्वथा शोषितों व् युवाओं के हक़ के लिए लड़ने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगा l वही प्रदेश में जिन लोगों को स्थान प्राप्त हुआ उनके नाम इस प्रकार हैं – प्रमोद गोलू गोडवाना प्रदेश उपाध्यक्ष, कामू बैगा प्रदेश सचिव , नर्मदा प्रसाद यादव को प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद सौपा गया l साथ ही साथ नामदेव ने संगठन के जिला, ब्लाक, और शहर बॉडी के सभी सदस्यों के नाम जल्द ही सार्वजनिक करने की घोषणा की l

Related Articles

Back to top button