अभी ठीक से गर्मी आई भी नही और भिलाई में फैलने लगा डायरिया
भिलाई। अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नही हुआ और अभी से नगर में डायरियां फैलने लगा। पिछले दिनों खुर्सीपार के क्षेत्र के 11 लोग डायरियां के कारण सुपेला के शास्त्री अस्पताल में तो भर्ती है ही आज दो और नये डायरिया के मरीज को शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहीं डायरिया के तीन गंभीर लोगों को उपचार सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि यहां डायरिया इसलिए फैला है क्योंकि केनाल रोड, गौतम नगर,शांति मार्केट और जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र के लोग पॉवर पंप के पानी का उपयोग कर रहे है, यह पानी दुषित हो गया है, जिसके कारण यहां हर घर के लोग डायरिया या पेटदर्द, उल्टी दस्त से परेशान है।
नगर के खुर्सीपार का जोन तीन शांति मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर घर के लोग डायरिया या उसके लक्षण के शिकार है। जोन-3 निवासी रवि तांडी के घर में पांच सदस्य और सभी इससे पीडि़त हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र शांति मार्केट खुर्सीपार में हर घर में उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत वाले पीडि़त मिले हैं। इसी तरह गौतम नगर की सविता देवी, रजनी बाई, रुखमणी की तबीयत बिगडऩे पर शासकीय अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया है
महापौर यादव पहुंचे मरीजों से मिलने अस्पताल
महापौर एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव डायरिया से पीडि़तों की जानकारी लेने शासकीय अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में पहुंचे। उन्होंने मरीजों से चर्चा की और डॉक्टरों से बेहतरइलाज और हर संभव मदद करने कहा। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था और सुविधाओं की भी जानकारी ली।
इसलिए फैला डायरिया
डायरिया से पीडि़त मरीजों ने बताया कि उन्हें दूषित पानी पीने के कारण फल्टी और दस्त की शिकायत हुई है। पावर पंप का पानी पीने से खुर्सीपार केनाल रोड, गौतम नगर,शांति मार्केट और जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र के लगभग 20 घरों के लोगों की तबीयत खराब हुई है। गंभीर रूप से पीडित तीन लोगों का बीएसपी के जवाहर लाल नेहरू एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में इलाज चल रहा है।