धर्म
श्री सिद्धिविनायक मंदिर में सादगी पूर्ण मनेगा गुरु पूर्णिमा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200702-WA0018.jpg)
।।श्री सिद्धिविनायक मंदिर में सादगी पूर्ण मनेगा गुरु पूर्णिमा।।
रिपोर्ट कान्हा तिवारी रतनपुर –
इस वर्ष कोरोना महामारी संकट के कारण सिद्धिविनायक मंदिर में उत्साह पूर्वक मनाये जाने वाले गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम को लघु रूप में मनाया जाएगा संस्कार भारती की बैठक रख अध्यक्ष श्री दिनेश पांडे जी ने बताया इसमें शासन के नियमों का पालन करते हुए हैंड सैनिटाइजर, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा l मंदिर के महंत श्री दिव्यकांत दास जी ने कहा की कार्यक्रम के क्रम में प्रारंभ में श्री सिद्धिविनायक जी की पूजा, प्रातः 9बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ ,दोपहर 12बजे भोजन प्रसाद 1 बजे संस्कार भारती द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का इनाम वितरणत दोपरान्त भेंट विदाई की व्यवस्था रखी गई l