देश दुनिया

चीन की कंपनी को न हो फायदा! इसलिए रेलवे ने रद्द किया थर्मल कैमरा खरीद का टेंडर | business – News in Hindi

चीन की कंपनी को न हो फायदा! इसलिए रेलवे ने रद्द किया थर्मल कैमरा खरीद का टेंडर

रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पिछले महीने 800 निगरानी वाले थर्मल कैमरों के लिए ट्रेंडर जारी किया था. इससे शरीर का तापमान पता लगाने के अलावा यह भी पता किया जा सकता था कि व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है या नहीं.

रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पिछले महीने 800 निगरानी वाले थर्मल कैमरों के लिए ट्रेंडर जारी किया था. इससे शरीर का तापमान पता लगाने के अलावा यह भी पता किया जा सकता था कि व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है या नहीं.

नई दिल्ली.चीन की कंपनी को 800 एआई-आधारित थर्मल निगरानी कैमरों (800 AI-based thermal Surveillance Cameras) का ठेका देने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने टेंडर रद्द कर दिया है.  CNBC आवाज़ को रेलटेल (RailTel) के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि रेलवे ने पैनल में शामिल कारोबारी सहयोगियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आवेदन मांगे हैं. इसके अलाव अन्य विक्रेताओं से भी आवेदन मांगे गए थे. उन्होंने कहा, बड़े पैमाने पर आवेदन मिलने के बाद हमने ईओआई को रद्द कर दिया. अब हम खुला आवेदन मंगा रहे हैं.

क्या है मामला-रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पिछले महीने 800 निगरानी वाले थर्मल कैमरों के लिए टेंडर जारी किया थी. इससे शरीर का तापमान पता लगाने के अलावा यह भी पता किया जा सकता था कि व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है या नहीं. आपको बता दें कि थर्मल कैमरा खरीद का टेंडर रद्द करने के मामले में रेलवे ने चीनी कंपनियों को लाभ होने का अंदेशा जताया है.

दरअसल ज्यादातर भारतीय कंपनियों ने रेलटेल को पत्र लिखकर चिंता जताई कि कैमरे के लिए जो विशेषता निर्धारित की गई है, उससे चीन की कंपनी हिकविजन (Hikvision) को फायदा होता. हिकविजन दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो सर्विलांस कंपनी है और मौजूदा भारतीय सीसीटीवी मार्केट पर उसका कब्जा है. (दिपाली नंदा, CNBC आवाज़)

First published: July 2, 2020, 11:25 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button