छत्तीसगढ़

थाने से दो किमी दूर गांजा से भरी बोरी फेंका, चकमा देकर तस्कर हुए फरार



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़
बोड़ला,चिल्फ़ी
बोड़ला (सबका संदेश) बोड़ला थाने से 2 किमी दूर बांधाटोला वनोपज नाका के पास गांजा से भरी बोरी फेंककर दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन सुराग नहीं मिला है। घटना बुधवार शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात तस्कर एमपी पासिंग नंबर वाली सेंट्रो कार में मुंगेली की ओर से आए थे। बोड़ला थाने के ठीक सामने स्टापर लगा हुआ है। शाम साढ़े 5 बजे दो आरक्षक थाने से निकल रहे थे, तभी उन्होंने इशारा कर कार को रोकने के लिए कहा। पुलिस को देखकर तस्करों ने कार की रफ्तार तो कम कर दी, लेकिन अचानक ही स्पीड बढ़ा दी और भागने लगे। बोड़ला पुलिस की टीम ने भी डॉयल 112 की पुलिस बांधाटोला वनोपज जांच नाका के पास पहुंची, जहां तस्करों ने गांजा से भरी बोरी को फेंका था। गांजा को बाहर कर पुलिस थाने ले आई। बताया जा रहा है कि बोरी में लगभग 20 किलो गांजा भरा हुआ है। एसडीओपी अजीत ओगरे ने बताया कि पुलिस की टीम तस्करों की तलाश में जुटी है। पीछे लग गई।
थाने से दो किमी दूर बांधाटोला वनोपज जांच नाका है, जहां पर तस्करों ने गांजा से भरी बोरी फेंक दी और चिल्फी की ओर भागे। तस्करों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button