देश दुनिया

कोरोना वायरस: तमिलनाडु में 3,882 नए केस, एक लाख के करीब पहुंचे मामले | nation – News in Hindi

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamilnadu) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 3,882 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई. संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं. सरकार ने यह जानकारी दी. राज्य में अब तक हुई कुल जांच की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. राज्य में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के कुल 94,049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन ने कहा गया कि नए मामलों में से 2,182 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई (Chennai) में सामने आये हैं, जबकि चेंगलपेट (Chengalpet) और तिरुवल्लूर (Tiruvallur) में क्रमशः 226 और 147 मामले सामने आए.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को शहर में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक (Special police Sub-Inspector) की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई. आज विभिन्न अस्पतालों से 2,852 रोगियों की छुट्टी के बाद राज्य में उपचाररत रोगियों की संख्या 39,856 रह गई है. कुल मिलाकर, अब तक 52,926 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31,521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है.

सिद्ध चिकित्सा के दो संस्थान कर रहे प्रयोग
वहीं सिद्ध चिकित्सा के दो प्रमुख संस्थान आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप (Sanjivani Mobile App) का उपयोग कर इस पारंपरिक उपचार पद्धति के प्रयोग और भारत एवं विदेश में कोविड-19 की रोकथाम पर इसके प्रभाव का सबसे बड़ा आंकड़ा जमा करने में जुटे हैं.केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद (सीसीआरएस) और राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (एनआईएस) ने इसका जिम्मा संभाला है और यह डेटाबेस न सिर्फ भविष्य के अनुसंधान में सहायक होगा बल्कि सिद्ध चिकित्सा पद्धति की वैधता को पुन: स्थापित भी करेगा.

ऐप के जरिए किया जा रहा यह अध्ययन केंद्रीय कार्य बल के अनुसंधान का एकहिस्सा है जिसमें आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसंधानकर्ता शामिल हैं.

देश में 5 लाख 85 हजार से ज्यादा केस
गौरतलब है कि भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,400 हो गई. वहीं, संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,85,493 पर पहुंच गई. भारत में लगातार पांचवे दिन कोविड-19 के 18000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. एक जून से अभी तक 3,94, 958 मामले सामने आ चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब 2,20,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,47,978 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है.’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.



Source link

Related Articles

Back to top button