जंजगीर चापा से तिवारी की रिपोर्ट
सर पर एक केबिनेट मंत्री का हाथ होने के कारण नहीं हो रही है कोई कार्यवाही
जांजगीर चापा – मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी सिंह के खिलाफ जहा एक तरफ शिकायतों का सिलसिला खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, वही लगातार शिकायतों के बाद भी बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी सिंह अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आ रही है, ताज्जुब की बात तो यह है कि शासन प्रशासन भी उसके आगे बौना दिखाई देने लगा है, ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी सिंह की मनमानी का शिकार हुये लोग और स्थानीय जिला जनप्रतिनिधि कह रहे है, अब तो जिला पंचायत और जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि भी पता लगाने की फिराक मे लगे है, कि आखिर बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी सिंह के सर पर किसका हाथ हो सकता है, जो आमजनमानस और जिले के जनप्रतिनिधियों कि शिकायतें भी बेअसर साबित हो रही है ! अब इस बात को लेकर चर्चा का बाज़ार गरम होता दिखाई दे रहा है, और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कात्यायनी सिंह के सर पर प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री का हाथ होने की बात सामने आ रही है । इनके कारण कैबिनेट मंत्री की छबि धूमिल हो रही है ।
बहरहाल जो भी हो रहा है वो मानवीय दृस्टिकोण से सही नहीं है, भोलीभाली गरीब और परेशान जनता से शासकीय अस्पताल मे बैठकर छोटे छोटे काम के लिए पैसा मांगना, मनमाने ढंग से काम करना और शिकायत होने ओर किसी भी प्रकार की कार्यवाही का ना होना, कही ना कही बड़ी गड़बड़ी ( भ्रष्टाचार ) की ओर ईशारा कर रहा है । और ऐसे मामले कही ना कही प्रदेश के मुखिया की छबि को धूमिल करते है इसलिए ऐसे मामलों को स्वम मुख्यमंत्री को सज्ञान लेना चाहिए ।