सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत चंद्रशेखर शर्मा हुए रिटायर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी बिदाई

DURG:-सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत चंद्रशेखर शर्मा सेवानिवृत होने पर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमति शालिनी यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी भूमिका की पहचान होनी चाहिए । जिस काम के लिए शासन ने दायित्व सौंपा है उस काम के प्रति पूरी निष्ठा पूर्ण किया गया । अपने काम पर पूरा विश्वास किया । अपने लक्ष्य को सामने रखकर उसे पाने के लिए कौन से साधन अपना यह भी तय कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति किया है।
सच्चिदानंद आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्होंने कहा कि मेरी पहचान चंद्रशेखर वर्ष 2012 से जब ये दुर्ग जिला बालोदए बेमेतरा संयुक्त जिला हुआ करता था विकास विस्तार अधिकारी रहा करते थे इन्होने जिला पंचायत दुर्ग में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग 19 दिसम्बर 2019 में कार्यभर ग्रहण किया जिसमें इन्होने प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास, स्वस्च्छ भारत मिशन, स्थापना, स्टोर, न्याय प्राकरण का निराकारण कोडिव.19ए जन सूचना अधिकारी का कार्य को पूरी निष्ठा पूर्ण किया गया। इस उपलक्ष्य में श्री अजय मिश्रा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्गए श्री यू के टिकरिया सहायक परियोजना अधिकारी, कु सोनाली ठाकुर कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।