नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित
BHILAI:- नेशनल ह्यूमेन वेलफेयर काउंसिल महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पार्वती कुर्रे के नेतृत्व में जिले के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया। नेशनल ह्यूमेन वेलफेयर कॉउंसिल ने कोरोना महामारी से बचने लोगों को जागरूकता अभियान भी चलाया है।
इस अवसर पर नेशनल हुमन वेलफेयर काउंसिल के स्टेट चेयरमैन तरुण निहाल, गीतांजलि सिंह, रिपुसूदन राठौर,ए नीरज धृतलहरे, माही यादव, श्रीमती निर्मला सिंह शामिल थे। नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल की टीम द्वारा मुख्य रूप से डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के के शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी फिरोज खान, नन्हीं चिडिय़ा संस्थापक श्रीमति निधि चंद्राकर, उड़ान नई दिशा संस्थापक उषा सोनवानी, समाज सेविका श्रीमती सुनीति यादव, सरपंच गिरहोला शिवकुमार पुराने, समाज सेवक प्रेम प्रकाश बंजारे, संजीव मिश्रा थाना प्रभारी भिलाई 3, एल एस राजपूत जीआरपी भिलाई 3, डीएन श्रीवास्तव प्रभारी चौकी जीआरपी चरोदा, जितेंद्र वर्मा थाना प्रभारी नंदिनी, सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी जामुल को कोरोना वारियर्स सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।