वैशाली नगर में भी है शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की आवश्यकता युवक कांग्रेस ने जिला शिक्षा विभाग में सौंपा मांग पत्र

BHILAI:- वैशाली नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज जिला शिक्षा विभाग पहुंचकर वैशाली नगर विधानसभा में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल शुरू करने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में राजेश ओझा से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा।
वैशाली नगर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि वैशाली नगर विधानसभा श्रमिक क्षेत्र है जहां निम्न स्तर से नीचे जीवन व्यापन करने वालों की संख्या बहुत अधिक है। यह सभी अपने बच्चो को शासकीय स्कूल में पढ़ाते है उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले उसके लिए यहां भी इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए जाने की अत्यधिक आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकारी स्कूल को इंग्लिश मीडियम बनाए जाने वाली योजना का लाभ सभी क्षेत्र में बराबर हो उसके लिए वैशाली विधानसभा में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया जाना चाहिए जिससे कि मुख्यमंत्री पहल का लाभ सभी क्षेत्र के लोगो को मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में अमित जैन के साथ मुख्य रूप से राजीव कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष पंकज गौर, वैशाली नगर विधानसभा महासचिव दीपक साहू व शोएब खान सहित युवा कांग्रेस नेता कुणाल पटनायक उपस्थित थे।