देश दुनिया

राहत पैकेज पर PM मोदी बोले- आर्थिक ऐलान का होगा परिवर्तनकारी असर | PM Narendra Modi measures reforms announced Nirmala sitharaman revitalise village economy | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: राहत पैकेज पर PM मोदी बोले- आर्थिक ऐलान का होगा परिवर्तनकारी असर

पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त में वित्त मंत्री द्वारा सुझाए गए उपायों की तारीफ की है.

आर्थिक पैकेज (Economic package) से जुड़ी पांचवें और अंतिम चरण की घोषणाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त में वित्त मंत्री द्वारा सुझाए गए उपायों की तारीफ की है.

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने रविवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (Economic package) से जुड़ी घोषणाओं को अंतिम रूप दिया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त में वित्त मंत्री द्वारा सुझाए गए उपायों की तारीफ की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज वित्त मंत्री द्वारा घोषित किए गए उपायों और सुधारों का हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. वे उद्यमिता को बढ़ावा देंगे, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की मदद करेंगे और गांव की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेंगे. राज्यों के सुधार प्रक्षेपवक्र को भी गति मिलेगी.’

जानिए पांचवीं किस्त की खास बातें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से अपने राज्यों को लौटे श्रमिकों को रोजगार के लिए मनरेगा के तहत 40,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है. यह बजट में आवंटित 61,000 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त है.

– वित्त वर्ष 2020-21 के लिये राज्यों की उधार उठाने की कुल सीमा उनके सकल घरेलू उत्पाद के तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत की गयी, इससे राज्यों जुटा सकेंगे अतिरिक्त 4.28 लाख करोड़ रुपये.

– विशिष्ट सुधारों से जुड़ी होगी उधार उठाने की सीमा में की गई वृद्धि

– कुल प्रोत्साहन पैकेज 20,97,053 करोड़ रुपये का है, जिसमें आरबीआई के 8,01,603 करोड़ रुपये के मौद्रिक उपाय भी शामिल.

– मार्च में 1.70 लाख करोड़ रुपये की पीएम गरीब कल्याण योजना सहित 1,92,800 करोड़ रुपये की योजनाएं भी पैकेज का हिस्सा.

– प्रोत्साहन की पहली किस्त में 5.94 लाख करोड़ रुपये, दूसरी किस्त में 3.10 लाख करोड़ रुपये, तीसरी किस्त में 1.50 लाख करोड़ रुपये और चौथी एवं पांचवीं किस्त में 48,100 करोड़ रुपये के उपाय.

ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु ने भी बढ़ाया लॉकडाउन,31 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 5:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button