बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान हेतु किया गया मंथन इंजीनियरों द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण कर योजना तैयार किया जाए-महापौर बाकलीवाल
DURG:-1 जुलाई ! महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज निगम अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के सभी बड़े नालों में जहॉ बारिश के समय जलभराव की स्थिति निर्मित होती है वहॉ पर बाढ़ से बचाव का स्थायी समाधान हेतु चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहाअभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशवानी तथा उद्यान निरीक्षण अनिल सिंह उपस्थित थे।
बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि 30 जून को हुई तेज बारिश से शहर के गिरधारी नगर, शंकर नगरए, वर्ड 19, 20 वार्ड 25 और 26 28, 29 39 43, 46, 47 रायपुर नाका के कुछ हिस्सों में बारिश के पानी से बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई। नालों एवं नालियों की इस वर्ष बेहतर सफाई के कारण ज्यादा देर तक जलभराव की स्थिति नहीं रही। बाढ़ प्रभावित वार्डो के भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने नाला में बाढ़ की समस्याओं से महापौर को अवगत कराया गया था। इस संबंध में नालों में बाढ़ के पानी से स्थायी बचाव का समाधान करने बैठक आयोजित किया गया । उन्होनें बैठक में वार्ड इंजिनियरों को निर्देशित किया कि सभी नालों का विस्तृत रुप से सर्वेक्षण किया जाकर कार्य योजना तैयार किया जावे। साथ ही दी गई जानकारी अनुसार पूर्व स्थिति में शंकर नाला से हरनाबांधा मुक्तिधाम के पीछे से गिरधारी नाला से डोगिंया तालाब तक बाढ़ की स्थिति में शंकर नाला के अतिरिक्त पानी के बहाव के लिए योजना तैयार किया जावे। साथ ही नाला में किये गये समस्त अतिक्रमण का प्राथमिकता से सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण किया जावे। जिससे नाला निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होनें नगर निगम दुर्ग की भौगोलिक स्थिति के अनुसार सभी नालों का पानी बारिश के समय घरों और बस्तियों में जलभराव की स्थिति से बचाव हेतु योजना तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने निर्देशित किया ।