Uncategorized

आदर्श आचरण संहिता के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई जानकारी

संवाददाता: प्रयास कैवर्त
*मरवाही उप निर्वाचन:
आदर्श आचरण संहिता के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई जानकारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/1 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विगत दिवस कलेक्टटोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में मरवाही विधानसभा उपचुनाव 2020 की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये। बैठक में अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्य में निष्पक्ष रहें ।निष्पक्ष भाव से निर्वाचन कार्य संपादित करें। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे तथा अपना निर्वाचन संबंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मचारी न केवल निष्पक्ष रहे, बल्कि उनके व्यवहार में भी यह निष्पक्षता दिखनी चाहिए।

बैठक में जिले में सभी विभागीय कार्यालयों के सेटअप के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में जिले में वृक्षारोपण के संबंध में विभागवार चर्चा की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button