छत्तीसगढ़

महिला दिवस पर स्वास्थ्य एंव महिला बाल विभाग की महिला कर्मचारियो को दिये गये प्रषस्ति पत्र 

कोण्डागांव । महिला दिवस की उपलक्ष्य पर जिला कार्यालय के उपरी तल स्थित सभागृह मे महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने कहा कि बस्तर संभाग मे मातृ वंदना सदियो की परम्परा का हिस्सा रही है। मातृ शक्ति के रूप मे हर पावन अवसर पर अधिष्ठात्री देवी मां दंतेश्वरी का स्मरण किया जाना इसका प्रतीक है। आज महिलाओं ने अपनी योग्यता, प्रतिभा और क्षमता के बल पर हर क्षेत्र में सफलता के नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं। महिलाएं, आर्थिक उन्नति के साथ ही घर-परिवार को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाकर, देश के विकास में योगदान दे रही हैं। हमें चाहिए कि परिवार में बेटियों को शिक्षित करें और प्रगति का हर अवसर प्रदान करें। जहां तक कोण्डागांव जिले की बात है हमारा जिले मे महिला पुरूष अनुपातः अन्य जिलो से श्रेष्ठ है क्योंकि यहां महिलाओ की संख्या पुरूषो से अधिक है और यह हमारे लिये गर्व का विषय है। आज पुरूषो के हर कार्यक्षेत्र मे महिलाओ अपना प्रभुत्व दिखा रही है। इसमे कोई शक नही कि प्रकृति ने महिलाओ को पुरूषो के मुकाबले बेहतर ताकतो से नवाजा है फिर वह घर परिवार हो या फिर कार्य क्षेत्र महिलाओ ने हर फिल्ड मे साबित करके दिखा दिया है। 

नीति आयोग द्वारा कोण्डागांव जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पुरस्कार प्राप्त होने के बाद इस सम्मान को बरकरार रखने की जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है।स्वास्थ्य विभाग एंव महिला बाल विकास विभाग की मैदानी कर्मचारियो ने बेहतर तालमेल के जरिये योजनाओ का सफल क्रिन्यान्वयन किया है । यह इसी का नतीजा है कि आज कोण्डागांव जिले का नाम स्वास्थ्य और पोषण के बूते पर राष्ट्रीय परिदृश्य मे आया है। इसके अलावा नई दिल्ली मे आयोजित सम्मान समारोह मे जापान और अमेरिका के प्रतिनिधियो के समक्ष कोण्डागांव जिले की उपलब्धिया को बताया गया यह भी गौरव का विषय है। इस प्रकार महिला दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी नई रणनीति के साथ कार्य करने का संकल्प ले अपनी क्षमताओ का भरपूर उपयोग करने से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान कार्यक्रम के समापन पर महिला बाल विकास विभाग एंव स्वास्थ्य विभाग के महिला कर्मचारियो को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिये गये। इनमे स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सोनल नेताम, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका  रजनी दुबे, सुनिता शर्मा, बिना प्रधान सहित अन्य कर्मचारियो भी शामिल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस0आर0कुर्रे, वनमण्डालाधिकारी जी0एस0ठाकुर, जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0कनवर, महिला बाल विकास अधिकारी वरूण नागेश , परियोजना अधिकारी इमरान अख्तर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी0आर0सोरी, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रेमी एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button