Uncategorized

चिकित्सालय के सुचारू विद्युत सप्लाई हेतु आंतरिक विद्युत व्यवस्था सुधार कार्य का पुनः निरीक्षण करने निर्देशित किया गया-

चिकित्सालय के सुचारू विद्युत सप्लाई हेतु आंतरिक विद्युत व्यवस्था सुधार कार्य का पुनः निरीक्षण करने निर्देशित किया गया-
 
 
      कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त रूप से रौशनी व्यवस्था के लिए पोल शिफ्टिंग एवं नये पोल लगाये जाने का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्ड कबीरधाम द्वारा किया जा रहा है जिसमें स्ट्रीट लाईट लगाये जाने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त रूप से रौशनी व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के द्वारा मार्गदर्शन दिया कि परिसर में लाईट की व्यवस्था हेतु स्ट्रीट सोलर लाईट लगाये जाने का कार्य क्रेडा विभाग जिला कबीरधाम द्वारा कराये जाने निर्देशित किया गया। स्व. सुधादेवी सिंह स्मृति धर्मशाला का लोकार्पण अक्टूबर 2009 में किया गया था, वहां के खिड़की, दरवाजे व शौचालय आदि जर्जर हो चुकने के कारण व धर्मशाला निर्माण से आज दिनांक तक मरम्मत, सुधार कार्य नहीं कराये जाने के कारण भर्ती मरीज के परिजनों के ठहरने हेतु धर्मशाला के मरम्मत एवं सुधार कराये जाने की आवश्यकता है। स्व. सुधादेवी सिंह स्मृति धर्मशाला के जर्जर हो चुके खिड़की, दरवाजे व शौचालय आदि के मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु निर्णय पारित किया गया। अनुमानित लागत राशि 40 लाख रूपये  स्व. सुधादेवी सिंह स्मृति धर्मशाला के बाहर परिजनों, अन्य हितग्राहियों के बैठने हेतु विद्युत व्यवस्था सहित 20 ग 20 शेड निर्माण पर चर्चा। वर्तमान में जहां दुपहिया पार्किंग है वहां बैठक शेड बनाये जाने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय पारित किया गया। अनुमानित लागत राशि 1 लाख 50 हजार रूपये। चिकित्सालय प्रवेश द्वार से केवल एंबुलेंस को प्रवेश कराये जाने एवं स्टाफ व अन्य हितग्राहियों के दोपहिया व चारपहिये वाहन का प्रवेश स्व. सुधादेवी सिंह स्मृति धर्मशाला के बगलवाले गेट से कराये जाने हेतु काउ कैचर एवं पक्का रास्ता (पेव्ड पाथवे) बनवाये जाने पर चर्चा।  
      चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजनों, अन्य हितग्राहियों के उपयोग करने हेतु शुलभ शौचालय में महिला एवं पुरूष हेतु एक ही प्रवेश द्वार है, जिसमें परिवर्तन कर दो अलग-अलग द्वारा की व्यवस्था एवं टाईल्स मरम्मत तथा प्लंबिंग इत्यादि कार्य कराये जाने हेतु चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग जिला कबीरधाम द्वारा प्राक्कलन को जिला पंचायत कबीरधाम के मद से कार्य कराये जाने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं. कबीरधाम द्वारा सहमति दी गई। पोस्टमार्टम सेंटर में सिंगल बॉडी वाला दो नग फ्रीजर खरीदने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
      जिला चिकित्सालय परिसर में कायाकल्प के लिए भी आवश्यक चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कायाकल्प के तहत बगीचे, गार्डन उन्नयन के लिए अनुमति प्रदान की गई है। मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार 6 जुलाई को वृक्षारोपण किया जाना है जिसमें जिला चिकित्सालय में 200 नग पौधा रोपण किया जाना है। गार्डन की देख रेख करने हेतु अर्धकालिक माली की व्यवस्था किये जाने निर्णय लिया गया। चिकित्सालय में शासन द्वारा प्रदत्त राशि से 10 स्थानों पर सेंट्रल एनाउंसमेंट सिस्टम लगाये गये है, 6 अन्य स्थानों पर लगाया जाना प्रस्तावित है जिसकी अनुमानित लागत राशि 18 हजार रूपये है। मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां निरंतर प्रदान करने हेतु 6 अन्य स्थानों पर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने निर्णय पारित किया गया।
      बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय कबीरधाम के पुरूष चिकित्सक कक्ष के रेनोवेशन कार्य के लिए सीजीएमएससी के द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन 1 लाख 71 हजार 200 रूपये के आधार पर मार्च 2019 में 85 हजार 600 रूपये अग्रिम राशि जारी की गई थी, जिसके लिए कार्य आदेश निरस्त कर दिया गया है और लोक निर्माण विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। अग्रिम राशि वापस करने के लिए सीजीएमएससी को पत्र प्रेषित किया गया है किंतु राशि अप्राप्त है। उक्त कार्य हेतु लोकनिर्माण विभाग को सी.जी.एम.एस.सी. द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन के आधार पर एवं राशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में कार्य प्रारंभ करने एवं जीवन दीप समिति द्वारा अनुमोदन पश्चात राशि 1 लाख 71 हजार 200 रूपये जारी करने संबंधी चर्चा की गई। सीजीएमएससी द्वारा विभिन्न कारणों से कार्य पूर्ण नहीं कर पाने के कारण लोकनिर्माण विभाग को एक माह के अंदर कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यचिकित्सा कार्यलय में पदस्थ स्वीपर श्री सुमीत डग्गर स्वीपर को कार्य मुक्त कर पूर्ण कालिक जिला चिकित्सालय कबीरधाम में कार्य संपादन हेतु आदेशित करने निर्णय पारित किया गया। जीवन दीप समिति अंतर्गत कार्यरत अधिकार, कर्मचारियों की पूर्व में कभी सेवा वृद्धि की प्रक्रिया नहीं होने के कारण सेवा अवधि वृद्धि किये जाने पर चर्चा की गई। कार्य आंकलन के आधार पर जीवन दीप समिति अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की सेवा वृद्धि किये जाने निर्णय पारित किया गया।

Related Articles

Back to top button