Uncategorized

शाला संगवारी शिक्षकों ने वनमंत्री से भेंटकर आभार व्यक्त किया

शाला संगवारी शिक्षकों ने वनमंत्री से भेंटकर आभार व्यक्त किया-

कबीरधाम जिले से शाला संगवारी शिक्षकों और उनके अभिभावकों ने जनदर्शन कार्यक्रम में आज वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री

 

 

तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर से भेंट कर जिले में इस वर्ष भी शाल संगवारी की भर्ती करने और उनके एक वर्ष का समय बढ़ाने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा

 

 

अनुसार वन, परिवहन मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर की विशेष पहल पर कबीरधाम जिले में शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षक स्कूलों में शिक्षकों की कर्मी को दूर करते हुए शिक्षक की गुणवत्ता सुधार के लिए 107 शाला संगवारी की वैकल्पिक भर्ती पिछले वर्ष की गई थी। श्री अकबर के पहल पर इस वर्ष भी जिले के इन सभी स्कूलों में शाला संगवारी की वैकल्पिक भर्ती की जायेगी। कबीरधाम जिला प्रदेश का पहला जिला है, जहां छत्तीसगढ़ सरकार की नीति के तहत डीएमएफ मद से शाला संगवारी शिक्षक की वैकल्पिक भर्ती की गई है।

Related Articles

Back to top button