महिला दिवस पर हुआ कचरा संग्रहण करने वाली महिलाओं का सम्मान

फरसगांव। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत फरसगांव में स्थित कबीर स्टूडियो के संचालक ने स्वच्छता अभियान के तहत कचरा संग्रहण करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं को टिफिन और पानी बोतल उपहार देकर सम्मान किया । सम्मान मिलने पर महिलाओं ने कहा कि उन्हें पता ही नही की आज विश्व महिला दिवस है, जिस तरह से उनका सम्मान हुआ है उसके लिए वे चंद्रकुमार साहू व उनके परिवार को धन्यवाद देती है कहा हमे जो सम्मान मिला इससे हमें और अधिक मजबूती से अपने कार्य को करने का बल मिला है और पता चला की हमारा भी सम्मान होता है. वही कबीर स्टूडियो फरसगांव के संचालक चंद्रकुमार साहू ने कहा की स्वच्छता मिशन की जागरूकता फैला रही ये महिलाए वास्तव में सम्मान पाने की हकदार है सरकर ने इन्हें भुला दिया था हमने इनका सम्मान किया। इस दौरान हरीश जैन, काव्या साहु और कचरा सग्रहण करने वाली महिलाये मौजूद रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008