छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज दुर्ग जिले की अहिवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री मान गुरु रुद्र कुमार जी के द्वारा मे 1.32 करोड़ के विकास कार्यों का नगर पालिका परिषद जामुल में भूमि पूजन,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200630-WA0054.jpg)
अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
आज माननीय मंत्री जगतगुरु,गुरु रूद्रकुमार जी अहिवारा विधानसभा के जामुल में भूमि पूजा, स्टेडियम में आहात निर्माण एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से “पौनी पसारी” योजना की शुरुआत की गई है
जिसमें मुख्य रूप से जामुल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, युवा कांग्रेस जिला सचिव अविनाश चंद्राकर, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के दुर्ग जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस सचिव भास्कर प्रसाद , अहिवारा विधानसभा संयोजक टीकम भास्कर और जामुल नगरपालिका एल्डरमैन श्रीमती द्रोपती साहू और साथ नगर पालिका पार्षद श्रीमती कविता विशाल और साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।