खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

लगातार शिकायतों के बाद भी बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी पर आखिर क्यो मेहरबान है प्रशासन

जांजगीर – मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी के कारण चर्चा मे बना हुआ, उनकी कार्यशैली के कारण जहा आम जन अन्य लोग तो परेशान थे अब जनप्रतिनिधि भी भी लगातार शिकायत करने लगे है, इससे पूर्व भी बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी के खिलाफ जिला पंचायत ने आमजनमानस की शिकायत पर जिला कलेक्टर के साथ ही कई उच्च अधिकारियों से इनकी शिकायत की गई थी, लेकिन जिला द्वारा इन शिकायतों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई, जिसको लेकर अब बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी के खिलाफ जनपद सदस्यों ने भी मोर्चा खोल दिया है । मिली जानकारी के अनुसार कात्यानी के खिलाफ लगातार मनमानी की खबरें आम बात हो गई है, उनकी कार्यशैली को लेकर उनके खिलाफ शिकायतें भी होती रही हैं, परंतु अभी तक इन सब मामलों से जनप्रतिनिधि दूर थे, लेकिन अब लगातार बढ़ती शिकायतों को देख जनप्रतिनिधियों अब इसकी जांच जनप्रतिनिधि महसूस करने लगे हैं, आज जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र के 24 जनपद सदस्यों ने लिखित में कलेक्टर को शिकायत दी है जिसमे जनपद सदस्यों ने बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहां है, कि क्षेत्र की जनता डॉक्टर कात्यानी सी की कार्यशैली से परेशान है और उनके मनमानी रवैया उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना होना रिश्वत लेना और अपने सियासी परिवार के होने का रोब दिखाना लोगों को परेशान और हैरान कर रहा है ।  उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि इसी तरह के शिकायत प्रकरण के कारण पूर्व बीएमओ को भी उनके पद से हटाए गया था, परंतु डॉक्टर कात्यायनी ने अपने पूर्व बीएमओ से कोई सीख ना लेते हुए अपने रवैया को बरकरार रखा है । उन्होने कलेक्टर से मांग की है कि  बीएमओ डॉक्टर कात्यायनी हटाकर एक इमानदार और समय के पाबंद और सेवा भावना से भरपूर किसी डॉक्टर को यहां बीएमओ के पद पर नियुक्त किया जाए, जिससे यहां की ग्रामीण और भोली भाली जनता को स्वास्थ्य सेवा जैसी आवश्यक सेवा का लाभ मिल सके, क्योंकि जब आमजन मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आते हैं तो उनके पास विधाओं का भाव होता है लेकिन यहा उनके साथ बदसूलूकी और पैसो से डिमांड किया जाना गलत है इसलिए यहां किसी भरोसेमंद व्यक्ति का बीएमओ पद में रहना आवश्यक है ।

Related Articles

Back to top button