Uncategorized

पॉवर बोट हैंडलिंग एवं लाईफ सेविंग टेक्निक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

पॉवर बोट हैंडलिंग एवं लाईफ सेविंग टेक्निक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 30 मई 2020। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, रायपुर द्वारा जल पर्यटन एवं एडवेंचर स्पोर्टस के अंतर्गत कबीरधाम जिले के स्थानीय निवासियों को सरोधा जलाशय में पॉवर बोट हैंडलिंग एवं लाईफ सेविंग टेक्निक का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थी की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, तीन मिनट में बिना रूके हुए 100 मीटर तैरने की क्षमता अनिवार्य है, शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं नशापान (व्यसन) से मुक्त हो, शैक्षणिक योग्यता की कोई वरीयता नहीं है। ऐसे इच्छुक अभ्यार्थी, जो यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, वे आगामी 6 जुलाई दिन सोमवार समय सायः 5 बजे तक अपना आवेदन पत्र जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कबीरधाम में जमा कर सकते है। स्थान सीमित है, चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तथा अनुभवी को प्राथमिकता दिया जावेगा। अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर लिखकर, अपने शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो), तैराकी का अनुभव प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र (यदि हो तो), आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न कर, जमा कर सकते

 

 

Related Articles

Back to top button