मंदिर तोड़ने से बजरंगियों में आक्रोश, सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-
सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार पूर्वक दोरनापाल में मंदिर तोड़ा गया है व भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति को भी फेक कर मंदिर तोड़ा गया तो वहीं मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेमेतरा आक्रोश जताते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य राजपूत सहित, बेमेतरा बजरंगी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान, अमेरिका निर्मलकर, प्रनिस रजक, नितेश सोनी एवं बजरंगीयो के साथ
बेमेतरा जिलाधीश को ज्ञापन सौपकर जिलाध्यक्ष अदित्य राजपूत जी ने कलेक्टर बेमेतरा से जल्द ही उचित कार्यवाही की मांग की
इस प्रकार की घटना से हिंदू भावनाओं के बहुत ठेस पहुंचती है जिसे बजरंग दल बर्दास्त नही करेगी हर किसी भी मंदिर को ऐसे कैसे तोड़ दिया गया जल्द ही इनसे जुड़े अधिकारी c.m.o. तहसीलदार, व ठेकेदार के ऊपर जल्द कार्यवाही किया जाए
नितेश सोनी विहीप बजरंग दल बेमेतरा 36 गढ़
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651