कामकाजी महिला हॉस्टल योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
कामकाजी महिला हॉस्टल योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
कवर्धा 30 जून 2020। भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा व्यावसायिक प्रतिबंद्धताओं के कारण अपने परिवार से दुर रहने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं किफायती आवास की उपलब्धता को बढावा देने के उद्देश्य से शहरो, कस्बो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भवन निर्माण, विस्तार के लिए अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए कामकाजी महिला हॉस्टल का संचालन जिला कबीरधाम में किया जाना है। इस योजना का संचालन स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें केन्द्रांश, राज्यांश एव संस्था का अंशदान अनुपात 60ः15ः25 होगा। इसके लिए इच्छुक स्वैच्छिक संस्था बंद लिफाफे में अपना प्रस्ताव 10 जुलाई 2020 तक समय शाम 05ः00 बजे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम छत्तीसगढ़ में जमा कर सकते है एवं विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत शासन की वेबसाइड ूूण्ूबकण्दपबण्पदए जिले की वेबसाइड ूूणूंंतकींण्हवअण्पद पद पर अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त प्रस्ताव पर कोई विचार नही किया जावेगा।