छत्तीसगढ़

35 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा दिवस 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा नेत्रदान अखाड़ा दिवस

35 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा दिवस
25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा नेत्रदान अखाड़ा दिवस
कवर्धा – प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा दिवस मनाया जावेगा
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी तथा कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ संजय खरसन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए नेत्रदान पखवाड़ा दिवस मनाया जावेगा क्योंकि इस वर्ष स्कूल नहीं लग रहे हैं इसलिए स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाएगी नुक्कड़ नाटक नहीं हो पाएंगे किंतु ऑनलाइन के माध्यम से पखवाड़े मनाए जाने का निर्णय लिया गया इस संबंध में जिला चिकित्सालय से नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय ने बताया कि प्रदेश में लगभग 25,000 से अधिक लोग कार्निया की सफेदी के कारण अंधे हो चुके हैं जिसका एकमात्र इलाज किसी व्यक्ति की मृत्यु उपरांत नेत्रदान से हो सकता है जिसका किसी प्रकार से कृत्रिम इलाज नहीं किया जा सकता कार्निया एक पारदर्शी सफेद झिल्ली की तरह है जिस में चोट आ जाने पर वह सफेद हो जाता है जिसके कारण पारदर्शिता खत्म हो जाती है और व्यक्ति अंधेपन की श्रेणी में आ जाता है नेत्रदान के लिए कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है जिसकी सूचना तुरंत जिला चिकित्सालय अथवा नजदीकी नेत्र सहायक अधिकारी को देना है नेत्र मृत्यु के 6 घंटे तक निकाली जा सकती है नेत्रदान मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले व्यक्ति भी कर सकते हैं नेत्रदान से प्राप्त आंखें कभी भी ना बेची जाती और ना खरीदी जा सकती है मृत्यु उपरांत यदि कोई नेत्रदान करना चाहे तो उनकी आंखें खुली या अध खुली हो तो आंखों को पूर्ण रुप से बंद कर दे एवं उस पर गिला कपड़ा या रोई या पट्टी रख दें तथा एंटीबॉडी का आई ड्रॉप डाला जा सकता है

Related Articles

Back to top button