आज दिनांक 30 जून को भव्य व आलीशान वन परिक्षेत्र

साल्हेवारा:-आज दिनांक 30 जून को भव्य व आलीशान वन परिक्षेत्र कार्यालय का भव्य व आलीशान उदघाटन दुर्ग वृत की चीफ सी सी एफ मुख्य वन संकरक्षक श्रीमती रैना मैडम के करकमलों द्वारा उदघाटित होना है।वर्षो से जीर्ण शीर्ण एक्सपायर रेंज आफिस की दशा दिशा देख अपने मातहत कर्मचारियों व स्वयं की जीवन रक्षा की चिंता करते हुवे पूर्व पदस्थ रेंजर श्री कलिहारे जी ने बिना किसी फंड व स्वीकृति के नए भवन का निर्माण स्वयम के बहुत बड़े जोखिम में प्रारम्भ कर दिया था उनका अन्यत्र स्थानांतरण हो गया व वर्तमान पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री डी आर रात्रे के कुशल मार्गदर्शन व देखरेख में नया वनपरिक्षेत्र कार्यालय पूर्ण हुवा व आज उदघाट्न होने जा रहा है तैयारियां पूर्ण कर ली गई है पंडित आ चुके है पूजा पाठ चालू है समस्त अमला वर्दी में चुस्त दुरुस्त नज़र आ रहे है आज फारेस्ट के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे व इस आलीशान भव्य व सुंदर कार्यालय का शुभारंभ होगा।।
लेकिन इस कार्यालय के प्रारम्भ होने के साथ ही साथ दुख व प्रसन्नता का विषय ये है कि यहाँ पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री रात्रेजी सेवानिवृत हो जाएंगे,ये हम सब लोगो के लिए दुखद खबर होगी।व सुखद इसलिए भी की उन्होंने वन सेवा की जिम्मेदारी बिना किसी वादविवाद के निर्विवाद रूप में अपनी सेवा वन विभाग को दी व जंहा भी रहे काफी लोकप्रिय,ईमानदार व मिलनसार रहे।।उनकी छवि हर जगह याद की जाती है व की जाती रहेगी।।व इस नए व भव्य वन परिक्षेत्र कार्यालय के उदघाटन के साथ ही उनकी यादें कार्यालय के रहते अमिट रहेंगी पूरा श्रेय इस कार्यालय निर्माण व उद्घाटन का इन्हें ही जाता है।।
उल्लेखनीय है कि गंडई वन परिक्षेत्र कार्यालय गंडई का भी उदघाट्न मुख्य वन संरक्षक श्रीमती शालिनी रैना मैडम के कर कमलो द्वारा होना है।इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गंडई श्री हेमनाथ ठाकुर व सम्पूर्ण वन अमला व फारेस्ट के तमाम आला अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय का उदघाटन होना है जिनमे प्रमुख रूप से मुख्य वन संरक्षक के अतिरिक्त वन मण्डलाधिकारी खैरागढ़ रामावतार दुबे, उप वनमण्डलाधिकारी श्री खूंटे खैरागढ़,श्री मिश्रा गंडई व डिप्टी रेंजर नीलकंठ यादव व अन्य फारेस्ट अमला उपस्थित रहने की संभावना है।।
बारिस भी इस शुभ अवसर पर अपने पूरे शबाब पर दिखाई दे रही है अभी बूंदाबांदी ही चालू है व भारी मूसलाधार बारिश के संकेत हैं।।