गृह मंत्री अमित शाह ने की देशवासियों से अपील, ‘सभी लोग सुनें PM मोदी का संबोधन’ | nation – News in Hindi
पीएम मोदी आज करेंगे संबोधित.
चीन (China) से जारी तनाव और कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 4 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित.
इससे पहले पीएम मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया था. तब उन्होंने लॉकडाउन से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी. अब कोरोना वायरस के 5.66 लाख मामलों, भारत-चीन के बीच जारी तनाव, अनलॉक-2 और 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के फैसले के बीच उनका ये संबोधन हो रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को ही 59 चीनी ऐप्स पर देश में प्रतिबंध लगाया है. इस पर चीन की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री इस मामले पर भी लोगों को कुछ संदेश दें. ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत मां पर नजर डालने वालों को जवाब दे दिया गया है.
IMPORTANT!
I appeal everyone to tune in to Prime Minister Shri @narendramodi ji‘s address to the Nation at 4 PM today. pic.twitter.com/Bvet4iIE1D
— Amit Shah (@AmitShah) June 30, 2020
यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के ‘अनलॉक-2’ में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.’
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 4 PM tomorrow.
— PMO India (@PMOIndia) June 29, 2020
देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा. पीएम मोदी अपने संबोधन में कोरोना वायरस महामारी पर भी बात कर सकते हैं. मंगलवार सुगह के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18522 नए केस के साथ 418 लोगों की मौत भी हुई है. इसके बाद देश में कोविड 19 के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,66,840 हो गया है. इनमें से 2,15,125 मामले सक्रिय हैं.
साथ ही 3,34,822 लोग कोरोना वायरस को अब तक मात दे चुके हैं. वहीं भारत में अब तक कुल 16893 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक देश में 29 जून तक 86,08,654 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. सोमवार को अकेले 2,10,292 सैंपल जांचे गए हैं.
First published: June 30, 2020, 1:45 PM IST