कोरबा जिला में 705 शिक्षकों का होना है संविलियन, सरकार से आदेश जारी करने की मांग: मनोज चौबे

विधानसभा में स्वीकृति के बाद संविलियन आदेश में विलंब होने से शिक्षकों की बढ़ रही चिंता
कोरबा। विधानसभा के बजट सत्र में छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की घोषणा की है।जन घोषणा पत्र में भी 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने का उल्लेख है किंतु संविलियन करने संबंधी राजपत्र का प्रकाशन व आदेश आज तक जारी नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने संविलियन आदेश जारी करने की मांग करते हुए कहा कि कोरबा जिला में लगभग 705 शिक्षकों का संविलियन होना बाकी है। जिसमें लगभग 502 शिक्षक पंचायत एवं 203 नगरी निकाय के शिक्षक शामिल हैं। पात्र शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन हेतु शीघ्र आदेश जारी किया जावे। 30 जून तक 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग का संविलियन आदेश जारी नहीं किए जाने पर 1 जुलाई को संविलियन दीप जलाकर शासन से पुनः मांग की जाएगी। राजपत्र प्रकाशन में दावा आपत्ति का भी समय होता है और विधानसभा में लिए गए निर्णय का स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी नहीं किया गया है। जिससे संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग में असमंजस की स्थिति है। कई विकास खंडों में संविलियन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं। किंतु शासन के आदेश के बिना आगे की कार्य नहीं हो पा रहा है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी एवं जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि जन घोषणा पत्र में 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को संविलियन करने का उल्लेख है। पूर्व में 4 मई को भी मांग की गई थी। अब विलंब होने पर पुनः शासन से एक जुलाई 2020 को 2 वर्ष पुर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन हेतु समय सीमा का कैलेंडर बनाकर प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है। कोरबा जिला में अभी तक शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति क्रमोन्नति हेतु समुचित निर्णय नहीं लिया गया है। कोरोना के संकट काल में सभी कर्मचारियों का वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ता अवरूद्ध है। शिक्षकों के मन में संविलियन को भी लेकर आशंका व्याप्त है।
प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया देवांगन, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, श्रीमती माया छत्री, श्रीमती मधुलिका दुबे, यशोधरा पाल, श्रीमती निर्मला खूंटे, श्रीमती गरिमा मिश्रा, श्रीमती उर्मिला राठौर,श्रीमती मंजू त्रिपाठी, श्रीमती गंगा भार्गव, श्रीमती अरुधंति मिश्रा, मनोज लोहानी, रामनारायण रविंद्र, राधे मोहन तिवारी,अशोक भारद्वाज, अनिल भट्टपहरे, आनंद पांडेय, उपेंद्र राठौर, महावीर चंद्रा, राम शेखर पांडेय, चंद्रिका पांडेय, वेदव्रत शर्मा, शिव साहू, मनोज शिंदे, बसंत मिरी, कन्हैया साहू, विजय बहादुर, अरुण कुर्रे आदि पदाधिकारियों ने शिक्षक संविलियन दीप हेतु सभी शिक्षकों से अपील की है।
http://sabkasandesh.com/archives/62671
http://sabkasandesh.com/archives/62929
http://sabkasandesh.com/archives/62931