जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम के कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200629-WA0039.jpg)
संवाददाता:प्रयास कैवर्त/ चन्द्रसेन पटास्कर
स्थान: मरवाही
जिला :गौरेला पेंड्रा मरवाही
जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम के कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम के तत्वावधान में डीजल-पेट्रोल के दामों पर हो रहे बेतहाशा वृद्धि को कम कराने एवं महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
स्थानीय मरवाही बस स्टैंड मे रखा गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी,प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव जी,छाया विधायक गुलाब सिंह राज उपस्थित रहे।धरना प्रदर्शन के उपरांत समस्त कांग्रेस जन रैली बनाकर पैदल एवं साईकिल चलाकर मरवाही बस स्टैंड से तहसील कार्यालय पंहुचे जहां पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम पर तहसीलदार मरवाही को ज्ञापन सौंपा गया।
वक्ताओं ने केंद्र में बैठी भाजपा मोदी की सरकार को देश विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार केवल भाषण देना जानती है आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का 17डालर प्रति बैरल है उस आधार पर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में भारी गिरावट होनी चाहिए लेकिन मोदी सरकार की तानाशाही के कारण आज भारत के लोगों को मंहगे डीजल पेट्रोल लेना पड रहा है।
वर्तमान दिनों में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है बारिश के दिन शुरू है भारत किसानों का देश है इधर मंहगे डीजल के चलते कृषक अपनी खेती नहीं कर पा रहे हैं।
आज के धरना प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी,ब्लाक,महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस, सेवादल,किसान कांग्रेस, भाराकांबि, आई.एन.सी.आर.इंटक,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षद कांग्रेस के विभिन्न अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकरता मौजूद रहे।