बलौदाबाजार में बजरंग दल पूर्व कार्यकर्ता की निर्मम हत्या का आक्रोश जताते हुए पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे प्रदेश संयोजक
छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :-
बलौदाबाजार में हुए पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश का माहौल पूरा प्रदेश में बना हुआ है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक रतन यादव जी आज पूरी जिला टोली के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ित परिवार से जानकारी ली व परिवार को आश्वासथ करते हुए कहा कि आपके परिवार में हुए घटना को लेकर आप दुःखी न हो पूरा बजरंग दल प्रदेश आपके साथ खड़ा है आपको न्याय जरूर मिलेगा डरने की कोई आवश्यकता नही हर समय हर पल आपके साथ है और प्रसासन भी उचित कार्यवाही कर रही है व इन सब बातों को उनसे जुड़े आलाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की व कलेक्टर से भी चर्चा हुई इस दौरान प्रदेश संयोजक के साथ बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिलामंत्री राजेश केसरवानी, व भिलाई जिला संयोजक रविनिगम, बेमेतरा जिले से नितेश सोनी, अभिषेक सोनी आदि की उपस्थिति रही
सबका संदेश टिकेस्वर साहू 9589819651