कोविड 19 महामारी से देश्वासियो को बचाने के लिये अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सजगता व सूझबूझ
कांकेर: कोविड 19 महामारी से देश्वासियो को बचाने के लिये अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सजगता व सूझबूझ से निर्णय नही लिया होता तो संक्रमण के प्रथम दौर में ही देश के लाखो लोग कोरोना से संक्रमित हो जाते और लाखों लोग काल के गाल में समा जाते । उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनसंवाद रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से संबोधित करते हुए कहा । दिल्ली से छग भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , राजेश मूणत व संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित थे वही भाजपा जिला कार्यालय कमल सदन कांकेर में लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले सहित भाजपा
पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सुना ।शिवराज सिंह चौहान ने जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी में छत्तीसगढ़ वासियों का अभिवादन किया । तत्पश्चात उन्होंने मां दंतेश्वरी, मां बमलेश्वरी, मां महामाया देवी को प्रणाम करते हुए अपना संबोधन प्रारंभ किया । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरे लिए अनजान नहीं है विद्यार्थी परिषद व युवा मोर्चा में काम करते हुए मैंने छत्तीसगढ़ के अधिकांश गावँ गली को नापा है मेरे लिए छत्तीसगढ़ दूसरे घर के समान है । उन्होंने डिजिटल रूप में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में करिश्माई राष्ट्रीय नेता मिला है जिन्होंने भारत के मान सम्मान और गौरव को पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया है कई मामलों में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने वाला नेता हमें नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है । उन्होंने भाजपा व जनसंघ के वरिष्ठ नेताओं पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , अटल बिहारी बाजपेई , लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे जिन्होंने सपना देखा था कि वैभवशाली गौरवशाली संपन्न भारत का निर्माण हो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कर दिखाया । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से पहले बात बात में चीन हमें डराता था । कांग्रेसी वह दिन भूल गए जब पंडित जवाहरलाल नेहरू के जमाने में हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगाते हुए चीन हमारी जमीन पर कब्जा करता रहा । परन्तु संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम देश की एक एक इंच जमीन वापस लेकर रहेंगे और इसके लिये जान भी देनी पड़े तो देंगे ।
श्री चौहान ने आगे कहा कि चीन ने गलवान में घुसने का दुस्साहस किया परंतु वह भूल गया कि ये 1962 का भारत नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है । गलवान में भारतीय सैनिकों ने प्रचंड वीरता का प्रदर्शन करते हुए 20 वीर जवानों के शहादत के बदले 43 चीनी सैनिकों की गर्दन और रीढ़ ही हड्डियां तोड़ दी । भारत किसी को छेड़ेगा नहीं लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं । उन्होंने गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गिधाली ग्राम के वीर सैनिक गणेश कुंजाम सहित सभी वीर सैनिकों को याद करते हुए उन्हें नमन व प्रणाम किया ।
श्री चौहान ने कहा कि चीन ने जब अक्साई चीन वाला हिस्सा अपने कब्जे में कर लिया तब नेहरू जी ने संसद में कहा कि उस हिस्से में घास का एक तिनका भी नहीं उगता । यह कांग्रेस की सोच है कांग्रेस ने हमेशा ही देश के लोगों को ठगा है इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया हमने प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें रोजगार प्रदान करने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने 26 लाख मजदूरों को रोजगार देने का काम किया है । छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेसी अकर्मण्य सरकार है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में प्रदेश के गरीबों का हित सुरक्षित है ।
श्री चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में कश्मीर से धारा 370 हटाकर कांग्रेस द्वारा भूतकाल में किये गए गम्भीर भूल को एक झटके में ठीक कर दिया । तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाई । नागरिक संशोधन कानून के द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के प्रताड़ित हिन्दुओ को देश मे नागरिकता का प्रावधान दिया केंद्र सरकार ने दिया परन्तु कांग्रेस ने सीएए कानून का विरोध करने का पाप किया ।
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के भाजपा के संकल्प को कांग्रेसी हमेशा चुनावी जुमला बताते थे परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे ही सुप्रीम कोर्ट से मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के एक वर्ष के भीतर ही अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण प्रारम्भ हो चुका है । भाजपा ने जो कहा वो किया ।
श्री चौहान ने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि कांग्रेसी सरकार सोचती थी कि सीमा पर उबड़ खाबड़ और खराब रास्ते देश की सीमाओं को सुरक्षित रखेगा परंतु चीन अपनी सीमा पर निर्माण करता रहा । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर निर्माण कार्य करवाए , रास्ते बनवाएं , हवाई पट्टियां बनवाई आधार भूत ढांचे को मजबूत किया करते हुए सीमा को सुरक्षित किया इसीलिए चीन बौखलाया हुआ है । उन्होंने चीन के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं की रहस्यमयी चुप्पी पर भी सवाल उठाए ।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय के सपने को साकार किया है जिसे अब तक की सरकारें हमेशा उपेक्षित करती रही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही लाखों लोगों के अनेक सपनों को पूरा किया है । उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाई , तीन तलाक के कुप्रथा से मुस्लिम बहनों को आजादी दिलाई , नागरिक संशोधन कानून लाकर पाकिस्तान अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं हिंदुओं को नागरिकता देने का काम किया , साथ ही इस कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए देश को 20 लाख करोड़ का पैकेज वह 1.70 लाख करोड़ का अलग से गरीब कल्याण पैकेज दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरे विश्व में सशक्त रूप से उभरा है हमारे सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 वर्ष के उपलब्धि को लेकर हर बूथ तक 25 लाख लोगों तक पहुंचेंगे ।
डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार की नाकामी पर बोलते हुए कहा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नही, पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती निरस्त किया गया । रोजगार देने के बजाय सरकार गोबर खरीदने में लगी है ।
रोजगार दिया भी तो शराब की ऑनलाइन डिलेवरी में 1800 लोगो को रोजगार दिया है ।गुंडों, माफियाओं को रेत खदान दे दिया गया है ।
बिजली की शिकायत मात्र से भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस बनाये जा रहे है । कलेक्टर की पोस्टिंग के लिये रिश्वत ली जा रही है ।
उन्होंने कहा कि 5 लाख मजदूरों में से कितनो को प्रदेश सरकार ने लाया?? सरकारी आंकड़ों में ट्रेन से 30 हजार मजदूरों को लाया गया है । मतलब बाकी 4 लाख 80 हजार अपने साधन से आये । छग के मजदूरों को एक रु नही दिया कांग्रेस सरकार ने ।
क्वारेंटीने सेंटर की पंचायत के भरोसे रख दिया ।
लोग अव्यवस्था से मर रहे है । अब तक 12 लोग क्वाइरेन्टीन सेंटर में अव्यवस्था के चलते मारे गए है ।
क्वाइरेन्टीन सेंटर मौत का सेंटर बन गया है ।
दो साल का बोनस सरकार भूल गई ।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस लगन और तत्परता के साथ लोगों की मदद की है वह सराहनीय है । हम ऐसे लाखो कार्यकर्ताओ का अभिनंदन करते है । भाजपा कार्यकर्ता हमेसा से ही संकट की घड़ी में देशवासियों की मदद के लिये खड़ा है।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव डॉ सरोज पांडे ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी के वादे के साथ सत्ता में आए परंतु आज सरकार शराब के पैसों से ही चल रही है प्रदेश में रेत खदान को लेकर माफ किया और गुंडागर्दी का राज आ गया है जिला पंचायत सदस्य को अवैध रेत रेत खनन रोकने पर बांधकर पीटा जा रहा है स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति छीन ली गई है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाने पर तो मुख्यमंत्री चुप रहते हैं परंतु प्रदेश सरकार के कामकाज पर और बिजली बिल की शिकायत करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर दर्ज कर दी जा रही है
सुश्री सरोज पांडे ने आगे कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष अपने कामकाज का ब्यौरा और उपलब्धि जनता के बीच देने की परंपरा चालू की सुश्री सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ सरकार को चुनौती दी कि हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान ना करें अन्यथा कांग्रेश के इतिहास अनुसार पुनः सरकार में आने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस को 25 साल लगेंगे ।
इस वर्चुअल रैली को सफल बनाने में तकनीकी सहयोग जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल, आई टी सेल के जिला संयोजक देवेंद्र साहू व देवेंद्र भाऊ का प्रमुख सहयोग रहा ।
इस अवसर पर कमल सदन कांकेर में कार्यक्रम में सालिक राम साहू, दिलीप जायसवाल, शालिनी राजपूत, राजीव लोचन सिंह, टेकेश्वर जैन, दीपक खटवानी, प्रकाश जोतवानी, अरुण कौशिक, रमशीला साहू, जयंत अठभेया, जागेश्वरी साहू, मीना ऊके, शैलेंद्र सोरी, ईश्वर सिन्हा, जय प्रकाश गेडाम, चिंटू दुग्गा सहित भाजपा के जिले के सभी 16 मंडलों से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े रहे ।