मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल
राजा ध्रुव -जगदलपुर -बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोविड 19 में राज्य सरकार के गाईड लाईन व दिशा निर्देश/नियमों और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का पालन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ स्थानीय संजय मार्केट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया धरना को सम्बोधित करते शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीज़ल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार बार की गईं अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी है जहाँ एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा की मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उसमें लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर इस मुश्किल घड़ी में मुनाफा खोरी में लगी है जिसका कांग्रेस विरोध करती है इन विषम परिस्थितियों में सरकार को चाहिए कि सभी वर्ग विशेष का ध्यान रख फैसले लेवें जिससे सभी का भला हो मगर अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मोदी सरकार एक वर्ग विशेष को ध्यान में रख फैसले ले रही है जिससे सिर्फ और सिर्फ उद्योगपति ही लाभान्वित हो रहे हैं यह न्याय संगत नही कांग्रेस इसकी घोर निंदा और विरोध दर्ज करती है बस्तर सांसद दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजाम,चंदन कश्यप, ने मोदी सरकार को करारा जवाब देते कहा कि लॉकडाउन के वक्त इस तरह का निर्णय निंदनीय है महगाई लोगों की कमर तोड़ रही है लोगो का जीवन यापन दुर्भर हो चुका है एक तो कोरोना की मार और दूसरी तरफ महंगाई की मोदी सरकार आखिर कब तक लोगों को इसकी मार झेलनी पड़ेगी अब तो जागों उद्योग पतियों पर महेरबानी आखिर कब तक करते रहोगे दूसरे वर्गों के भलाई पर भी सोच