पार्षद व व्यापारियों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

छत्तीसगढ़ बेरला :- पार्षद शिवझड़ी सिन्हा के नेतृत्व में बेरला के व्यापारियों द्वारा अनुविभागिय अधिकारी बेरला दुर्गेश वर्मा को व्यापार के समय को परिवर्तन करने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों नगर पंचायत बेरला में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने से पहले पूर्ण लॉकडाउन किया गया, तद्पश्चात दुकानों को कुछ समय खुलने की इजाजत दी गई है। बेरला मध्य में होने के कारण लगभग 50 गॉंवों का व्यापारिक केंद्र है, आस पास के किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण जगह है। कम समय के लिए व्यापार होने से जंहा आम आदमी को असुविधा है वही व्यापारीगणों को भी व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। उक्त व्यक्ति ठीक होकर घर आ चुका है, अतः इसे देखते हुए व्यापार के समय मे वृद्धि करने के लिए पार्षद शिवझड़ी सिन्हा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 30 अधिक की संख्या में व्यापारियों ने व जनप्रतिनिधियों समर्थन दिया। ज्ञापन देने पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, घनश्याम माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी, तेजेश्वर सिन्हा, राकेश यादव, गजेंद्र ध्रुव व अन्य उपस्थित थे।
सबका संदेश टिकेस्वर साहू 9589819651