छत्तीसगढ़

केन्द्र सरकार का विरोध करने निकले थे कांग्रेसी … फिर जिलाध्यक्ष के विरोध में अपने ही लगाने लगे नारें…. आपस में भिडे़ कांग्रेसी..

केन्द्र सरकार का विरोध करने निकले थे कांग्रेसी … फिर जिलाध्यक्ष के विरोध में अपने ही लगाने लगे नारें…. आपस में भिडे़ कांग्रेसी..

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि को लेकर स्थानीय नैला धर्मशाला से कचहरी चौक जांजगीर तक सायकल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार का विरोध करने को छोड़कर अपने ही जिलाध्यक्ष के खिलाफ विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिया । इस तरह कचहरी चौक में जिला कांग्रेसी आपस में ही भीड़ गए ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर की उपस्थिति में यह सब होता देख प्रदर्शन स्थल से निकल दोनो नेता सर्किट हाउस चले गए। बाकी कांग्रेसी डां. चरण दास मंहत जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। जिला कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर से गुटबाजी जगजाहिर हो गया .
जिलाध्यक्ष डां चौलेश्वर चन्द्राकर अपना विरोध होते देख मौके से निकलना ही ठीक समझा और वे भी सर्किट हाउस की ओर चले गए, विरोध करने का कारण बताया जा रहा है कि एक गुट के कांग्रेसीयो को जिलाध्यक्ष द्वारा लगाये पोस्टर पर डां चरण दास मंहत का फोटो नही लगे होने की जानकारी हुई तो वे जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चन्द्राकर पर भड़क गए हैं. खुले रोड पर ही उनका विरोध करना शुरू कर दिया। डां चरण दास मंहत गुट के कांग्रेसी अपने नेता का फोटो पोस्टर मे न देख जिलाध्यक्ष का साजिश बताया और आरोप लगाया की जानबुझ कर पोस्टर मे फोटो नही लगाया गया है। इस तरह जिला कांग्रेस कमेटी की गुटबाजी के कारण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अधुरा रह गया , वही पूरे कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर की खुब किरकीरी हुई।

Related Articles

Back to top button