domestic violence Case increas in Ludhiana Punjab during lockdown | लॉकडाउन में दोगुने हुए घरेलू हिंसा के मामले, लुधियाना में दर्ज हुए 1500 केस | nation – News in Hindi
लॉकाडउन से पहले 60 आत्महत्या के मामले और घरेलू हिंसा की 850 शिकायतें दर्ज की गईं थी.
डीसीपी अखिल चौधरी (DCP Akhil Chaudhary) ने कहा, ‘पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. 2020 में लॉकाडउन से पहले 60 आत्महत्या के मामले और घरेलू हिंसा की 850 शिकायतें दर्ज की गईं.
डीसीपी अखिल चौधरी (DCP Akhil Chaudhary) ने कहा, ‘पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. 2020 में लॉकाडउन से पहले 60 आत्महत्या के मामले और घरेलू हिंसा की 850 शिकायतें दर्ज की गईं. लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या के 100 मामले और 1500 घरेलू शिकायतें दर्ज की गई हैं.’
Suicide&domestic violence cases have increased during lockdown in Ludhiana,Punjab. 60 suicide cases&850 complaints of domestic violence were reported before lockdown this year. During lockdown,100 cases of suicide&1500 domestic complaints have been registered: DCP Akhil Chaudhary pic.twitter.com/aeYANE1Zpc
— ANI (@ANI) June 28, 2020
दहेज उत्पीड़न के मामले घटे
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान दहेज उत्पीड़न के मामलों में गिरावट आई. पहले 25 दिनों में 44 मिली थीं. जबकि लॉकडाउन के दौरान 37 मामले सामने आए. इसी तरह पहले 25 दिनों में छेड़खानी के 25 मामले सामने आए जबकि लॉकडाउन के दौरान 15 शिकायतें मिलीं.
इसके अलावा हेल्पलाइन को कोरोना वायरस को लेकर सवाल पूछने के लिए 1,677 कॉल प्राप्त हुए और 237 लोगों ने बीमार लोगों की मदद के लिए कॉल किया. वालिया ने सुझाव दिया है कि लॉकडाउन के दौरान हेल्पलाइन को एक आवश्यक सेवा घोषित किया जाए. वहीं, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं लॉकडाउन के दौरान और अधिक असुरक्षित हो गई हैं.
First published: June 28, 2020, 4:05 PM IST