छत्तीसगढ़

प्रदेश के जागरूक परोपकारी युवाओं के व्दारा “रक्तदान

 

प्रदेश के जागरूक परोपकारी युवाओं के व्दारा “रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़” नाम से एक समिति गठित है जो पिछले आठ वर्षों से निस्वार्थ जनसेवा कार्य में कार्यरत है, समिति का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के समस्त असहाय, ज़रूरतमंदों को निःशुल्क ब्लड तत्परता के साथ उपलब्ध कराना है अतः आप सभी सम्माननीय बन्धुओं से विनम्र निवेदन है रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ में सम्मिलित होकर इस महाअभियान को विशाल रूप देवें, समाजसेवा उद्देश्य से निर्मित रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के व्हाट्सऐप और फेसबुक ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए साइट्स का उपयोग करें।

रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए अपना नाम, पता, ब्लड ग्रुप लिखकर “8120128672” नम्बर पर व्हाट्सऐप करें।

रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के फेसबुक ग्रुप में जुड़ने के लिए “रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़” के फेसबुक आईडी पर रिक्वेस्ट भेजें।

आप सभी से निवेदन है इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें आपका छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकतीं हैं।

 

Related Articles

Back to top button