सरकार ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, नए टैक्स सिस्टम में यात्रा भत्ते पर भी इनकम टैक्स छूट का कर सकेंगे दावा- big news Employees can claim income tax exemption on conveyance allowance under new tax regime | business – News in Hindi


सीबीडीटी ने नियमों में किया संशोधन
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इसके लिये आयकर नियमों में बदलाव किया है. सीबीडीटी द्वारा किये गये संशोधन के बाद अब कर्मचारी कुछ चुनिंदा मामलों में आयकर से छूट का दावा कर सकते हैं.
सीबीडीटी ने यह भी स्पष्ट किया कि अनुलाभ के मूल्य का निर्धारण करते समय नियोक्ता द्वारा पेड वाउचर (paid voucher) के माध्यम से मुफ्त भोजन (free food) और गैर-मादक पेय (non-alcoholic beverage) के संबंध में कोई छूट नहीं मिलेगी. इसके अलावा, नेत्रहीन, मूक, बधिर अथवा हड्डियों से दिव्यांग कर्मचारी 3,200 रुपए प्रति माह के परिवहन भत्ते में छूट का दावा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब सरकार ने दी ये छूट
नया टैक्स स्लैबवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के बजट में लोगों को इनकम टैक्स की एक वैकल्पिक दर की पेशकश करते हुए नयी टैक्स इनकम टैक्स व्यवस्था का प्रस्ताव किया था. इसके तहत 2.5 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कर से छूट मिलती है. जो व्यक्ति 2.5 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक कमाते हैं, उन्हें 5 प्रतिशत की दर से आयकर का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- खत्म हो रही पीएफ एडवांस निकालने की डेडलाइन, यहां जानिए विड्रॉल क्लेम का पूरा प्रोसेस
इसी तरह, पांच से 7.5 लाख रुपए के बीच की आय पर 10 फीसदी, 7.5 से 10 लाख रुपए के बीच की आय पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपए सालाना कमाने वालों पर 20 फीसदी, 12.5 रुपए से 15 लाख रुपए की सालाना कमाई पर 25 फीसदी और 15 लाख रुपए से अधिक की आय पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है. नयी टैक्सि व्यवस्था उन व्यक्तियों के लिये है, जो कुछ निर्दिष्ट कटौती या छूट का लाभ नहीं उठा रहे हैं.
First published: June 28, 2020, 8:21 AM IST