सीमा पर युद्ध की तैयारी! चीन के सैनिक अब मार्शल आर्ट की लेंगे ट्रेनिंग, 20 ट्रेनर को भेजा बॉर्डर पर-india china standoff China to use martial art trainers after India border clash | world – News in Hindi
मार्शल आर्ट के 20 ट्रेनर को तिब्बत भेजा जा रहा है. (फोटो-AP)
India-China Standoff: चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर कई इलाकों को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है. उनके झूठे दावों को भारत लगातार खारिज कर रहा है. ऐसे में अब तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.
मार्शल आर्ट आखिर क्यों?
बीबीसी के मुताबिक, मार्शल आर्ट के 20 ट्रेनर को तिब्बत भेजा जा रहा है. बता दें कि मार्शल आर्ट युद्ध की एक पुरानी कला है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर सेल्फ डिंफेस के लिए किया जाता है. भारत और चीन के बीच 1996 में हुए समझौते के तहत दोनों देश के सैनिक सीमा पर हथियारों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. साथ ही गोला-बारूद फेंकने की भी इजाजत नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मार्शल आर्ट का इस्तेमाल कर सकता है.
तिब्बत में होगी ट्रेनिंग!चीन के सरकारी टीवी चैनल CCTV के मुताबिक, मार्शल आर्ट सिखाने के लिए इनबो फाइटर क्लब से 20 ट्रेनर को तिब्बत भेजा जाएगा. हालांकि चीन की सेना की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. मार्शल आर्ट के अलग-अलग फॉर्म को ओलंपिक में भी शामिल किया जाता है और इस खेल में दक्षिण कोरिया के बाद चीन का भी दबदबा रहा है.
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, चीन और अनलॉक 2.0 पर कर सकते हैं चर्चा
बातचीत से नहीं मान रहा चीन
पिछले दिनों गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. बता दें कि सीमा पर चीन कई इलाकों को लेकर अपनी जिद पर अड़ा है. उसके झूठे दावों को भारत लगातार खारिज कर रहा है. ऐसे में अब तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. चीन के साथ बीजिंग और लद्दाख में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. भारत ने कहा है कि चीन पहले की स्थिति बरकार रखे.
First published: June 28, 2020, 7:38 AM IST