Uncategorized

जिले में नवीन शिक्षण प्रविधि ‘‘लक्ष्यवेध’’ ऑनलाईन प्रशिक्षण जारी

जिले में नवीन शिक्षण प्रविधि ‘‘लक्ष्यवेध’’ ऑनलाईन प्रशिक्षण जारी
कांकेर- जिले में शिक्षा के उच्च गुणवत्ता स्तर को प्राप्त करने के लिए शिक्षकां का ‘लक्ष्यवेध’ ऑनलाईन प्रशिक्षण 20 से 24 जून तक प्रतिदिन दो पालियों में दिया गया। द्वितीय चरण 25 से 29 जून तक गूगल मीट एप पर प्रशिक्षण जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण में बच्चों के सीखने के तरीकों पर गहन अनुसंधान से प्राप्त सात नुस्खों पर विमर्श हो रहा है। ये सात नुस्खे हैं- बच्चों को खुद से सीखने के लिए प्रेरित करना, बच्चों को स्वयं से अधिक सीखने के लिए चुनौती देना, पीयर लर्निंग, ग्रुप लर्निंग, विषय मित्र बनाना, छात्रों की जिज्ञासा का सम्मान करना, एक तिहाई समय में कोर्स पूरा करना, सीखने की प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी का प्रयोग करना और सेल्फी विथ सक्सेस इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन नवीन शैक्षिक तरीकां को जब स्कूलों में अपनाये जायेंगे तो बच्चे निश्चित ही राष्ट्रीय मूल्यांकन के एएसईआर लेवल से एनएएस लेवल की ओर और अंत में अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकन की पीआईएसए लेवल की आरे बढ़ते चले जायेंगे।
इस प्रशिक्षण में कार्य के विभिन्न चरणों पर कार्य करने पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि सबसे पहले शिक्षकां को स्वयं से पहल करनी होगी, फिर धीरे-धीरे समुदाय, संसाधन और प्रशासन का सहयोग हासिल होता चला जायेगा। प्रशिक्षण की मुख्य बात यह है इसमें बच्चों के स्वयं से सीखने पर जोर दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस प्रक्रिया में शिक्षकों को एक कुशल मार्गदर्शक, सुविधादाता एवं भयमुक्त वातावरण निर्मित करने वाले की भूमिका निभानी होगी। यह प्रशिक्षण बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियां का सामना करने में सक्षम बनाने और उन्हें अतंर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य आयोजित की गई है। प्रशिक्षण में मिशन समन्वयक आनंद गुप्ता, सहायक कार्यक्रम समन्वयक नवनीत पटेल, पंकज श्रीवास्ताव, दिनेश नाग एवं ‘‘लक्ष्यवेध’’ कार्यक्रम की सुश्री नेहासिंह आकांक्षी, जिला प्रभारी कांकेर का विशेष सहयोग रहा।
शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘‘लक्ष्यवेध’’ के लिए विकासखण्ड कांकेर, चारामा, नरहरपुर, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के चयनित शिक्षक एवं पीएलसी के सदस्य का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है तथा विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के शिक्षकगण शामिल होकर नवीन शैक्षिक तकनीकों का ज्ञान उत्साहपूर्वक प्राप्त कर रहे हैं और प्रतिदिन असाईनमेंट तथा प्रतिवेदन लिखते हुए अपने प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button