छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एमआईसी मेंबर जयश्री जोशी ने की सामान्य प्रशासन कार्यो की समीक्षा

DURG:-सामान्य प्रशासन एवं विधि विभाग की आज प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी द्वारा बैठक लेकर सामान्य प्रशासन के कामकाज और विधि विधायी कार्यो की समीक्षा की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप निगम के कामकाज को सुचारु करने के तहत् उन्होनें निगम के न्यायालयीन कार्यो की समीक्षा की । उन्होनेंं निगम के सामान्य प्रशासन के कार्यो की समीक्षा कर प्रकरणों को नियमानुसार प्रस्तुत करने निर्देश दिये। बैठक में समिति के सदस्य श्रीमती निर्मला साहूए मनीष कुमार बघेलए श्रीमती कमला शर्माए बृजलाल पटेलए श्रीमती गायत्री साहू लिपिक राजेन्द्र साहूए तथा सत्यनारायण शर्मा उपस्थित थे।