देश दुनिया

देश में 39 दिनों में ही कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, आंकड़ों से समझिए | From 1 lakh to 5 lakh Covid-19 cases in 39 days medical experts point | nation – News in Hindi

देश में 39 दिनों में ही कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, आंकड़ों से समझिए

देश में सिर्फ 8 राज्यों से 87% कोरोना के मरीज (सांकेतिक फोटो)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख पहुंच चुकी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 लाख पहुंचने में 110 दिन का समय लगा जबकि 5 लाख का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 39 दिन लगे हैं.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख पहुंच चुकी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 लाख पहुंचने में 110 दिन का समय लगा जबकि 5 लाख का आंकड़ा पार करने के लिए सिर्फ 39 दिन लगे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 19 मई को भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख थी, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी था. आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि भारत में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़ गए. चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस पर गहरा अध्ययन किया है और इस बात का पता लगाया है कि आखिरकार कोरोना के स्पाइक की वजह क्या है.

15 दिन में 1 लाख से ज्यादा केस
इन आकंड़ों के मुताबिक 19 मई से लेकर अब तक (27 जून) यानि कुल 39 दिनों में ही 407814 मामले सामने आए हैं. 19 मई के बाद कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला. 19 मई से 3 जून के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,07,615 पहुंच गई. पॉजिटिव रेट 6.49 फीसदी रहा. यानि 15 दिनों में कोरोना के मामलों में 106476 की इजाफा हुआ.

15 नहीं अब सिर्फ 10 दिनों में 1 लाख केस3 से 13 जून के आंकड़ों की बात की जाए तो महज 10 दिन में संक्रमितों की संख्या 3,08,993 पहुंच गई. यानि एक लाख का आंकड़ा जो पिछली बार 15 दिनों पार हुआ था वो महज 10 दिन में हो गया. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 7.97 फीसदी पर पहुंच गया. 13 जून के बाद मानो दिन कम होते गए और कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता गया. 13 जून से 21 जून के बीच कोरोना के 1,01,468 मामले सामने आए. यानि की जो आंकड़ा पहले 15 दिनों का था, फिर वो 10 दिनों का हुआ और अब महज 8 दिनों में कोरोना के 1 लाख मामले सामने आए.

6 दिन में ही एक लाख के करीब
इसके बाद करीब एक मामले पहुंचने में और भी कम दिन लगे. इस बार यह आंकड़ा मात्र 6 दिन में ही पूरा हो गया. 27 जून को कोरोना के कुल आंकड़े 50,8,953 हो गए यानि बीते 6 दिनों में 98, 492 पहुंच गए. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 8.41 फीसदी पर पहुंच गया.



First published: June 27, 2020, 7:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button