खेल/Sports

धोनी लंबे समय के बाद पहुंचे देवड़ी मंदिर, IPL से पहले लिया मां का आशीर्वाद Dhoni reached Devdi temple after a long time, took blessings of his mother before IPL

रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह आज सुबह 11 बजे तमाड़ स्थित देवड़ी मंदिर पहुंचे. और देवड़ी माता का आशीर्वाद लिया. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा ने करीब 20 मिनट तक पूरे विधि विधान से माही की पूजा को संपन्न कराया.

सोमवार को मंदिर में ज्यादा भीड़ होने के साथ- साथ और धोनी के आगमन की सूचना मिलते ही काफी संख्या में फैंस मंदिर के आसपास जमा हो गए थे. पूजा के बाद मंदिर से निकलकर नारियल फोड़ने के दौरान भीड़ की वजह से धोनी गिरते- गिरते बचे. हालांकि मौके पर मौजूद डीएसपी और थानेदार ने पकड़कर उन्हें संभाल लिया.रांची से धोनी अपनी ओडी कार को खुद ड्राइव कर अपने दोस्त चिंटू के साथ मंदिर पहुंचे थे. माही के आने की खबर पाते ही उनके फैंस काफी संख्या में देवड़ी मंदिर के पास जमा हो गए. फैंस के बीच माही के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. हालांकि धोनी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया. और उनके साथ सेल्फी भी ली.

देवड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा ने बताया कि कोरोना की वजह से धोनी लंबे समय तक देवड़ी मंदिर नहीं आ पाए थे. ऐसे में उन्होंने सोमवार को मंदिर पहुंचकर मां देवड़ी का आशीर्वाद लिया. पुजारी ने बताया कि धोनी की शुरू से ही मां देवड़ी में गहरी आस्था रही है. धोनी के साथ उनके दोस्त सीमांत लोहानी उर्फ चिंटू भी पूजा करने मंदिर पहुंचे थे.

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि धोनी के आगमन को लेकर देवड़ी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा पूरे मंदिर को सेनिटाइज किया गया था.

Related Articles

Back to top button