ऑनलाइन वर्चुअल क्लास में जिला को मिला सम्मान व्याख्याता विकेश कुमार यादव बने शिक्षकों के बीच हमारे नायक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200627-WA0033.jpg)
छत्तीसगढ़ :- ऑनलाइन वर्चुअल क्लास में जिला को मिला सम्मान व्याख्याता विकेश कुमार यादव बने शिक्षकों के बीच हमारे नायक जिला बेमेतरा पढई तुहर दुआर फालोअप ऑनलाइन वर्चुअल कक्षाआ के संचालन में बेमतरा जिला लगातार अपनी उपलब्धियों को बढ़ाते जा रहा हैं । एक बार फिर बेमेतरा जिला का मान बढ़ाया है बेरला विकासखण्ड के विकेश कुमार यादव ने जो शासकीय हाईस्कूल भरदा में पदस्थ हैं । ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के जिले में सफल संचालन के लिये उन्हे शिक्षा विभाग के बेबसाइट में हमारे नायक घोषित करते हुए उनके किए प्रयास को ब्लॉग राइटर श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत , प्रधान पाठक , शासकीय प्राथमिक शाला भिरई विकासखण्ड गुरूर जिला बालोद ने विस्तार दिया है । जो कि दूसरे शिक्षकों के लिये प्रेरणादायक हैं । यहां यह बता दें कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रदेशभर के शिक्षकों की पहचान कर उनके कार्यों को सरकारी वेबसाइट के माध्यम से शिक्षक समुदाय और छात्रों के बीच लाने का कार्य किया जा रहा है जो प्रेरणादायक होती है साथ ही जिले का मान भी बढ़ता है । अपने बीच के शिक्षकों से प्रात्साहन मिलता है । शासन के इस प्रयास से शिक्षक वर्ग में अच्छे प्रदर्शन को बल मिला है । बेमेतरा जिला में ऑनलाइन कक्षा संचालन को तीन माह बीत रहे हैं । कक्षा 9 से 12 से शुरूआत करते हुए अब कक्षा 6 से 8 स्तर की भी जिला स्तरीय वर्चुअल कक्षाएं ली जा रही है । जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राध्यापकगण नियमित कक्षा अवलोकन कर गुणात्मक सुधार हेतु मार्गदर्शन शिक्षकों को दे रहे हैं । जिससे उनके कार्य प्रदर्शन में व्यापक प्रभाव पड़ा है । कुछ तकनीकी मामालों को छोड दे तो शिक्षकों में ऑनलाइन कक्षा के प्रति उत्साह है । साथ ही उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत भी बताई जा रही है । जिला का मान बढ़ाने पर जिला स्तर पर ऑनलाइन कक्षा संचालित करने वाले शिक्षकों में खुशी है वहीं राज्य के अन्य जिलों के छात्र भी मैसेज दे कर अपनी खुशी जाहिर करने में पीछे नहीं रहे । इस उपलब्धि के लिये जिला परियोजना एस.एस.ए. , विकासखण्ड शिक्षा विभाग सहित शिक्षक समुदाय शितलेश शर्मा , मनीषा सिंह . अर्चना साव , सुखनंदन साव , मनोज कुमार वर्मा , डॉ पूनम बिचपूरिया , प्रीति जैन , श्वेता द्विवेदी , वंदना पारेकर , समुना जांगड़े , पुष्पेन्द्र कुमार यादव , सुनील झा , अनिल वर्मा , केजहाराम निषाद , मीना पाटकर , आनंद कुमार ताम्रकार भागवत प्रसाद बानी सहित अधिकारीयों ने बधाई दिया है ।
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651