छत्तीसगढ़

कोण्डागांव पुलिस: आर्मी के जवान से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटकर फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोंडागाँव। दिनांक घटना 13.06.2020 को प्रार्थी रामेश्वर कोर्राम (आर्मी जवान) पिता श्री सोनूराम कोर्राम उम्र 28 वर्ष निवासी चिलपुटी देवडोबरा पारा ने थाना कोण्डागांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने चाचा के घर राउत पारा डोगरीगुडा से खाना खाकर अपने घर देवडोबरा पारा जा रहा था कि करीबन 09.00 बजे रात्रि में चिलपुटी देवडोबरा जंगल के पास मोटर सायकल स्लिप होने से गिर गया था। उसी समय 02 व्यक्ति मोटर सायकल से आए और उसको उठाए और मोबाईल को छिन लिए तथा प्रार्थी को लात मारकर, धक्का देकर मोटर सायकल को भी लूट कर ले गए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपीगण एवं लूट की सम्पति को पता तलाश किया जा रहा था। इस संबंध में जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अति.पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपियों की लगातार पतातलाश की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 26.06.2020 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिश दी गई, जहां से आरोपी रूपेन्द्र पटेल उर्फ राजा तथा गौतम कोर्राम पिता रामलाल को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा घटना कारित करना कबूल किया गया। आरोपी के द्वारा लूटे हुए मोबाईल को रवि कुंजाम निवासी भेलवापदर के पास 5000 रू मे बिक्री करना तथा लूट के मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 17 केई 5728 को कृष्णा पोयाम निवासी करंजी के पास 10000 रु में बेचना बताया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निलय मरकाम, थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, उप निरी0 कैलास केसरवानी, सउनि लोकेश्वर नाग, दिनेश पटेल, दिनेश डहरिया, प्रआर देवानंचद, आर0 रविन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार, लोकेश सोरी, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र मरकाम का विशेष योगदान रहा।

आरोपियों के नाम :-

01. आरोपी रूपेन्द्र पटेल उर्फ राजा पटेल पिता नकुलराम पटेल उम्र 20 वर्ष, निवासी मरार पारा कोण्डागांव।
02. गौतम कोर्राम पिता रामलाल कोर्राम उम्र 20 वर्ष, निवासी मरारपारा कोण्डागांव।
03. रवि कुंजाम पिता मनीराम कुंजाम उम्र 21 वर्ष, निवासी भेलवापदर पारा कोण्डागांव।
04. कृष्णा पोयाम पिता श्री मदन लाल पोयाम उम्र 21 वर्ष, निवासी करंजी कली पारा कोंडागाँव।

http://sabkasandesh.com/archives/62576

http://sabkasandesh.com/archives/62587

http://sabkasandesh.com/archives/62591

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button