छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय युवा यादव समाज के प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव , ने यादव समाज से मेरिट सूची में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी, और साथ ही साथ सफल हुए विद्यार्थियों को भी बधाइयां दी।

अखिल भारतीय युवा यादव समाज के प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव , ने यादव समाज से मेरिट सूची में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी, और साथ ही साथ सफल हुए विद्यार्थियों को भी बधाइयां दी।

उन्होंने कहा कि यादव समाज के सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देना चाहता हूं, कि वे इसी तरह हमारे यादव समाज का नाम रौशन करें, और साथ ही साथ हमारे देश का उज्जवल भविष्य बने।

असफल हुए विद्यार्थी न हो निराश

अखिल भारतीय प्रदेश महामंत्री लोकनाथ यादव ने आगे कहा असफल हुए विद्यार्थियों को मैं कहना चाहता हूं कि अपने मन को निराश ना करें, क्योंकि जो मेहनत करते हैं, वही एक दिन आगे बढ़ते हैं इसलिए आप मेहनत करते रहिए। मैं हमारे यादव समाज के भावी पीढ़ी से कहना चाहता हूं, कि इसी तरह आप आगे बढ़े और निरंतर प्रयत्न करें।

उक्त शुभकामनाओ पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी जिसमे प्रांत अध्यक्ष वृंदावन यादव, सूरज यादव,मिथिलेश यादव,शिवा यादव,मिलाप यादव,मंतोष यादव,छबि यादव,मनोज यादव,युगल किशोर यादव,जगभान यादव,रघुवीर यादव,मूरत यादव,सुनील यादव,भुवन यादव,बंटी यादव,अजित यादव,अभिषेक यादव,अश्विनी यदु,दीपक यादव,रामचन्द्र यादव,जितेंद्र यादव,धर्मेंद्र यादव,गोविंदा यादव,कमलेश यादव,आकाश यादव,रवि यादव,हेमन्त यादव,प्रमोद यादव,राजेश यादव,संतोष यादव,घनश्याम यादव,गणपति यादव,अंकित यादव,नरेंद्र यादव,एवं समस्त प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों ने बधाई एवं उज्वल भविष्य की कामना किये

Related Articles

Back to top button