Uncategorized

कल नए भवन उप तहसील अहिवारा का उद्घाटन करेंगे -मंत्री गुरु रूद्र कुमार

अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-

अहिवारा विधानसभा के उप तहसील पहले बीएसपी निवास में संचालित हो रहा था भवन काफी जर्जर हो चुकी थी आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था नहीं थी ना ही वहां शौचालय था नहीं बैठने की व्यवस्था थी अहिवारा विधानसभा के उप तहसील नए भवन नंदनी थाना के सामने पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और अब आसपास के क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को बड़ी सुविधाजनक का सौगात मिल रहा है और यह श्रेय जाता है अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी का संकल्प है की अहिवारा में विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना हो सके यह सुनकर आसपास के सभी क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उठ पड़ी हैl

Related Articles

Back to top button